![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली न्यूज संवाददाता
कब्जे की राजनीति में आस्था से खिलवाड़ से लोग आहत दो गुटों का टकराव बन रहा वजह
बोले, प्रधानमंत्री मोदी मानते हैं आध्यात्मिक गुरु
इस बार भी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री, जनता का पूरा साथ बरेली पं. पुलकित महाराज ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राममंदिर के निर्माण की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री में विवेकानंद का रूप तो खुद को उनके जीवन में चाणक्य के रूप में भी वह देखते हैं। इस बार भी वही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और देश को विकास की राह पर आगे ले जाएंगे।
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह राजनीति और नरेंद्र मोदी से खुद के जुड़ाव के बारे में खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में मोदी उनसे मिले थे। अपने घर बुलाया और दो दिन साथ रहने के बाद आध्यात्मिक गुरु मान लिया। दावे के साथ कहा कि मोदी जब तक रहेंगे वही प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था, लेकिन विकास नीति के आधार पर भी मोदी की नेतृत्व क्षमता का जोड़ नहीं है। जीएसटी, नोटबंदी जैसे फैसले जनता के हित में हैं, हालांकि शुरुआत में कुछ परेशानी जरूर हुई। उप्र. की राजनीति पर भी दिया जवाब
पुलकित महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में भी पीएम बनाने के सारे गुण हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सीएम बनाने की कवायद चल रही थी लेकिन आखिरी समय में हम संत समाज ने आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के जरिए नरेंद्र मोदी तक बात पहुंचाई, तब जाकर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया।
बरेली से है पुराना नाता
पं. पुलकित महाराज ने बताया कि वह बरेली से ही जुड़े हैं। आंवला के अनिरुद्धपुर में उनका परिवार रहता था, जो अब दिल्ली में रहता है। हालांकि, सुभाषनगर के गणेशनगर में उनके चाचा और अन्य परिजन आज भी रह रहे हैं।