RGA News बरेली
काव्य गोष्ठी में फूलों की वर्षा के
साथ वही काव्य गोष्ठी की धारा
बरेली :- साहित्यिक संस्था कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम संयोजक नत्थू लाल सदाचारी जी के संजय नगर स्थित आवास पर मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर से पधारे वरिष्ठ कवि शिव कुमार चंदन जी व विशिष्ट अतिथि गीतकार डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी रहे अध्यक्षता वरिष्ठ शायर श्री विनय सागर जायसवाल ने की
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के माल्यार्पण एवं उनकी वंदना प्रस्तुत कर श्री रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' ने किया
काव्य गोष्ठी में होली का रंग छाया रहा विशेष आकर्षण फूलों के साथ होली खेलते हुए कवियों द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से सद्भाव एवं सौहार्द का संदेश देना रहा देर शाम तक चली गोष्ठी में कवियों ने काव्य - रस धार बहाई इसके साथ ही आयोजक श्री नत्थू लाल सदाचारी द्वारा संस्था संस्थापक स्मृति शेष ज्ञान स्वरूप 'कुमुद'जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुलीला रानी जी को उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया यह सम्मान उनके सुपुत्र उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्राप्त किया
इस अवसर पर सर्वश्री पी. एस. भारती, गोपाल ठहाका ( हरदोई), उपमेंद्र सक्सेना, एस. ए. हुदा, अंकित श्रीवास्तव, गजल राज, मसर्रतअली, रामशंकर प्रेमी,रजत कुमार, धर्मपाल चौहान, सत्यवती सिंह सत्या, रितेश साहनी, राधेश्याम शर्मा, राजीव सक्सेना एवं सोनू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मनोज दीक्षित 'टिंकू'ने किया।