![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बरेली
दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का सोमवार को राजकीय आईटीआई सिविल लाइंस में शुभारंभ हो गया। महोत्सव में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। जनता इंटर कालेज के बाइक से बने रोबोट को सभी ने पसंद किया।
जल संकट और जल संरक्षण विषय पर रंगोली, भाषण, मॉडल, पोस्टर, नारा लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें 63 स्कलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कारों के साथ पाठ्य पुस्तकें, मेडल, प्रमाणपत्र दिए गए। इस अवसर पर इनोविजन 2019 के चयनित प्रतिभागियों को आईपीआर इनोवेशन पुरस्कार में सफलता पाने के लिए टिप्स दिए गए। सीडीओ सत्येंद्र कुमार और बीडीए उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल ने छात्रों को वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्टार्टअप की भी चर्चा की। संचालन राहुल यदुवंशी ने किया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डा. रवि प्रकाश शर्मा ने सभी का आभार जताया। विपुल मिश्रा, वैभव शर्मा, राहुल कठेरिया, श्रीष शर्मा, अमित श्रीवास्तव, माया मौर्या, मिथिलेश भदौरिया का योगदान रहा।