RGA News
अनूप जलोटा के सुरों से सुरमई होगी शहर की एक शाम...
आजमगढ़ : अपनी भजन व गजल गायकी के लिए विख्यात पद्मश्री अनूप जलोटा व युवा गजल गायक आदित्य सारस्वत के सुरों से जनपद की एक शाम सजेगी होगी। कार्यक्रम की संयोजक डा. स्वास्ति सिंह ने मंगलवार को पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि 14 मार्च यानी गुरुवार को रैदोपुर स्थित 'ग्रैंड एसआर होटल' में संगीत व स्वरलहरी से सजे बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बताया कि कार्यक्रम का एक ही उद्देश्य विलुप्त हो रही परंपराओं को संजोए रखना है। साथ ही युवा पीढ़ी का भी इस तरफ झुकाव हो सके। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम सात बजे से होगा। इस अवसर पर डा. निर्मल श्रीवास्तव, डा. अनूप कुमार सिंह भी थे।