समाज कल्याण विभाग का लेखाकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGA News 

एरियर की रकम निकालने के नाम पर समाज कल्याण विभाग में तैनात लेखाकार (शासन) ने रुपये मांगे।..

बदायूं : एरियर की रकम निकालने के नाम पर समाज कल्याण विभाग में तैनात लेखाकार (शासन) ने रिटायर्ड एडीओ से सात हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे। शिकायत मिलने पर बरेली की एंटी करप्शन टीम ने लेखाकार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने लेखाकार के हाथों को धुलवाकर नोटों की स्याही समेत नोट प्रिजर्व किए हैं। आरोपित के खिलाफ सिविल लाइंस थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मूलरूप से हाथरस के भोगांव निवासी रामदास गौतम जिला समाज कल्याण विभाग में एडीओ के पद पर तैनात थे। 31 दिसंबर 2017 को सेवानिवृत्त हुए। मौजूदा वक्त में वे परिवार के साथ बरेली के गोल्डन ग्रीन पार्क में रह रहे हैं। रामदास ने बताया कि उनके एरियर के 70 हजार रुपये विभाग पर बकाया थे। यह रकम निकलवाने को वह कई महीने से यहां के चक्कर लगा रहे थे लेकिन, लेखाकार राकेश कुमार राठौर 10 प्रतिशत बतौर रिश्वत मांग रहा था। कम रुपये लेने को भी कहा। विभागीय अधिकारी होने का हवाला भी दिया लेकिन, राकेश नहीं माना। इस पर उन्होंने एंटी करप्शन विभाग से संपर्क साधकर पूरा वाकया बताया। वर्जन ::

मुकदमा यहां लिखा गया है। आगे की कार्रवाई टीम के स्तर से बरेली में ही होगी। आरोपित को बरेली भिजवा दिया जाएगा।

- ओपी गौतम, एसएचओ सिविल लाइंस वर्जन

लेखाकार को उनकी टीम ने रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा है। यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी अगर रिश्वत मांगता है तो हमारे मोबाइल नंबर 9454401653 पर इसकी सूचना दी जा सकती है। इसके बाद कार्रवाई भी की जाएगी।

- नरेश चंद्र शर्मा, एंटी करप्शन प्रभारी बरेली

 आरोपित लेखाकार को नोट गिनते समय टीम ने दबोचा

जागरण संवाददाता, बदायूं: एंटी करप्शन की टीम प्रभारी नरेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक सुरेश दत्त मिश्रा, हेड कांस्टेबल पदम सिंह, ओमराज विश्नोई, राकेश त्रिपाठी और जफरुद्दीन सुबह पहुंचे। पीड़ित रामदास को विशेष स्याही लगे दो हजार रुपये के तीन और पांच सौ रुपये के दो नोट दिए। यही नोट रामदास ने लेखाकार राकेश कुमार राठौर को दिए और उसने गिनने के बाद इन नोटों को अपने पास रख लिया। यहीं पर टीम ने उसे दबोच लिया। दफ्तर में ही उसके हाथ धुलवाए गए तो नोटों पर लगी स्याही का रंग उसकी उंगलियों से उतर आया। टीम ने इस सैंपल को प्रिजर्व कर लिया गया। नोट भी टीम ने इसी सैंपल के साथ लगाए हैं। इस दौरान गवाह के तौर पर डीएम आफिस के प्रशासनिक अधिकारी रवींद्र प्रकाश सक्सेना और राजस्व सहायक राजेश मिश्रा भी वहां मौजूद रहे। बरेली अदालत में पेश होगा आरोपित

टीम प्रभारी ने बताया कि आरोपित को सिविल लाइंस थाना पुलिस बुधवार को बरेली एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करेगी। उसके खिलाफ मामले की सुनवाई वहीं अदालत में होगी। सैंपल और नोट जांच के लिए एफएसएल मुरादाबाद भेजे जाएंगे। फॉरेंसिक रिपोर्ट को भी विवेचना में शामिल किया जाएगा। बोला आरोपित, जो भी हुआ मुझे कुछ नहीं कहना

आरोपित पकड़े जाने के बाद कुछ भी बोलने को राजी नहीं है। उसका कहना था कि जो हुआ वो हुआ, उसे फिलहाल इस बारे में कुछ भी नहीं कहना है। आरोपित राकेश राठौर जिला हरदोई के शाहबाद का रहने वाला है और शहर में सिविल लाइंस इलाके में डीएम रोड पर रहता है। रिटायर्ड एडीओ बोले, बहुत लगाए कमरा नंबर 305 के चक्कर

रिटायर्ड एडीओ ने बताया कि विकास भवन के कमरा संख्या 305 के सैकड़ों चक्कर लगा दिए लेकिन, लेखाकार बिना रुपये लिए एरियर भुगतान को राजी नहीं था। आर्थिक तंगी का भी हवाला दिया लेकिन, नहीं माना। अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन नतीजा सिफर रहा, अंत में एंटी करप्शन टीम की मदद लेना पड़ी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.