
RGA News
एक को गंभीर हालत में लखनऊ पीजीआइ भेजा।...
कानपुर:- घाटमपुर में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। एलएलआर अस्पताल में मंगलवार को पिता-पुत्र की मौत के बाद अब संख्या छह हो गई है। वहीं कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। उधर, खदरी गांव में ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होने से तनाव का माहौल बना हुआ है। सुबह जिलाधिकारी और एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर गंभीर लोगों का हालचाल लिया। वहीं एक को लखनऊ भेजा गया है।
घाटमपुर क्षेत्र में परचून की दुकानों में अवैध रूप से मिलावटी शराब की बिक्री हो रही है। दुकानों से जहरीली शराब खरीदकर पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एलएलआर अस्पताल में कई लोग भर्ती है। मंगलवार को अस्पताल में भर्ती उमेश व उसके पिता रामबाबू की मौत हो गई। वहीं अभिलेश उर्फ दननू की हालत बेहद गंभीर हो गई। पिता पुत्र की मौत की सूचना के बाद खदरी गांव में तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने शराब बेचने वाले की परचून की दुकान व दूध डेयरी में तोडफ़ोड़ कर बवाल किया।
एसपी यातायात सुशील कुमार, आईपीएस आशीष लांघे, सीओ करीब एक दर्जन थानों का फोर्स लेकर गांव पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाकर शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं गांव में शराब पीने से बीमार हुए पचास वर्षीय रमेश पासी व 65 वर्षीय भैया लाल को भी एलएलआर अस्पताल भेजा गया है। इधर, जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने एलएलआर अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही एक मरीज को गंभीर हालात में पीजीआई लखनऊ भेजने का आदेश दिया है।
उल्टी होते ही हालत बिगड़ी, आंखों की रोशनी कम
सबसे पहले भीतरगांव के ग्राम खदरी में परचून की दुकान से खरीदी शराब पीने से 58 वर्षीय किसान भोलानाथ को रविवार सुबह उल्टी होने लगी थी। शाम को भोलानाथ की आंखों की रोशनी कम होने पर परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार सुबह एलएलआर अस्पताल (हैलट) ले जाने पर उनकी मौत हो गई थी। वहीं सूरत से आए 22 वर्षीय उमेश और गांव के ही 50 वर्षीय बब्बू की भी शराब पीने से हालत बिगड़ी थी। वहीं सोमवार शाम भेलसा गांव के 35 वर्षीय किसान सूर्य कुमार की भी शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। सभी को एलएलआर अस्पताल ले जाया गया था। यहां पर सूर्य कुमार की मौत हो गई थी। उसने भी खदरी गांव की परचून दुकान से खरीदकर शराब पी थी। सुबह आंखों में धुंधलापन आने व हालत बिगड़ गई थी।
खदरी गांव में 26 वर्षीय अभिलेष की भी शराब पीने से तबीयत बिगड़ गई थी। उधर, घाटमपुर के कोरथा गांव के मजरा सुखैयापुर में परचून दुकानों से शराब खरीदकर पीने से पांच ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई थी। शनिवार को वीरेंद्र यादव व शिवशंकर यादव की मौत हो गई थी। गंभीर हालत में नरेंद्र, वेद, जीतू को एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया गया था। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज वीरेंद्र व दो सिपाहियों को निलंबित किया था। बाद में एसएसपी अनंत देव तिवारी ने घाटमपुर इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह को भी