![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बदायूं ब्यूरो चीफ
बरेली मंडल के बदायूं जिले में बिनावर थाना क्षेत्र के गांव अहीरवारा में जमीन के विवाद में फायरिंग।...
बरेली। बरेली मंडल के बदायूं जिले में बिनावर थाना क्षेत्र के गांव अहीरवारा में जमीन के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट व फाय¨रग हुई। गोली लगने से दो सगे भाई घायल हो गए। पुलिस ने हमलावर पक्ष के एक युवक को हिरासत में लेकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। एसपी सिटी कमल किशोर ने घटनास्थल का मुआयना किया। तनाव के हालात देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है।
गांव निवासी गुड्डू पुत्र जलालुद्दीन खां का इमरान पुत्र सुलेमान से दो बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। शनिवार को इमरान अपने भाई लाल खां और शमीम के साथ खेत से भूसा लेकर आ रहा था। इसी दौरान गुड्डू पक्ष ने गांव के ही पास तीनों भाइयों को घेर लिया। योजनाबद्ध तरीके से तीनों पर हमला बोला तो गोली लगने से इमरान और लाल खां घायल हो गए। इमरान पक्ष को जब यह बात पता चली तो वह भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद दोनों ओर से फाय¨रग होने लगी। फाय¨रग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। गुड्डू को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी कमल किशोर ने बताया कि घायल पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है, इसलिए इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत न कर सके।