
RGA News अलमोडा
अल्मोड़ा नगर के जिला अस्पताल में मंगलवार की शाम तब बड़ा बबाल हो गया जब जिला..
अल्मोड़ा : नगर के जिला अस्पताल में मंगलवार की शाम तब बड़ा बबाल हो गया जब जिला अस्पताल की लिफ्ट करीब सवा घंटे बंद हो गई। अस्पताल की इस लिफ्ट में तब भाजपा के वरिष्ठ नेता व डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल अपने परिजनों और कुछ अन्य लोगों के साथ उसमें सवार थे। लिफ्ट के बंद होने के बाद बबाल हुआ तो उसे चलाने की कोशिश की गई, लेकिन करीब सवा घंटे तक लिफ्ट चल ही नहीं पाई। बमुश्किल लिफ्ट चली और उसमें सवार लोग बाहर निकले तो उनकी जान में जान आई।
दरअसल जिला सहकारी बैंक में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की तबीयत मंगलवार को अचानक खराब हो गई। जिसके बाद बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल अपनी पत्नी के साथ उन्हें लेकर जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में परीक्षण के बाद वह उसे लेकर वापस लौटने लगे तो अस्पताल की लिफ्ट में चढ़ गए। उनके साथ कुछ और मरीज भी उनके साथ इसी लिफ्ट में सवार हो गए। लिफ्ट चली और कुछ ही पलों में अचानक बंद होकर रूक गई। लटवाल ने आनन फानन में एसडीएम समेत आपदा व जिला अस्पताल के अधिकारियों को फोन कर इसकी जानकारी दी, लेकिन लिफ्ट के बारे में कोई जानकारी न होने के कारण कोई कुछ नहीं कर पाया। काफी देर होने के बाद लटवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को फोन किया और किसी जानकार को वहां लाने की बात कही। करीब सवा घंटे बाद जब कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो तब जाकर लिफ्ट में सवार लोगों को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान एसडीएम व पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्हें लिफ्ट में फंसे लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लटवाल ने कहा कि अगर कोई गंभीर रोगी लिफ्ट में होता तो उसकी जो जान ही चली जाती। लटवाल ने अस्पताल और प्रशासन की व्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी भी व्यक्त की है
लिफ्ट का संचालन कराया बंद
मंगलवार को जिला अस्पताल की लिफ्ट में आई खामी के बाद अब अस्पताल के सीएमएस ने लिफ्ट का संचालन बंद करा दिया है। उच्च अधिकारियों को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि लिफ्ट लगाने वाली कंपनी से लिफ्ट की दोबारा जांच और अस्पताल कर्मियों को उसके संचालन के प्रशिक्षण की जानकारी देना जरूरी है। सीएमएस वर्मा ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।