अराजक तत्वों पर नजर रखे पुलिस: डीएम

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

 रामपुर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी चुनाव के दौरान पूरी तरह सतर्कता बरतें। होली पर अराजक तत्वों पर नजर बनाए रखें। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में होली के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की तथा कहा कि होली को पारस्पारिक मतभेदों को भुलाकर आपसी सौहार्दपूर्ण भाव से मनाएं इसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो। यदि किसी अराजकतत्व द्वारा शान्ति भंग करने का प्रयास किया गया तो कड़ाई से कार्रवाई भी होगी। होली का महत्व आस-पास साफ-सफाई से जुड़ा है इसका मूल मतलब यह है कि हम अपने आस-पास की गन्दगी को होलिका दहन के साथ नष्ट कर दें तथा एक स्वच्छ और बेहतर माहौल में भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाएं। रंगों के महत्व को हमें समझना होगा तथा खुशियों को एक दूसरे के बीच गले मिलकर बांटें।...

रामपुर: जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी चुनाव के दौरान पूरी तरह सतर्कता बरतें। होली पर अराजक तत्वों पर नजर बनाए रखें। यदि किसी अराजकतत्व द्वारा शान्ति भंग करने का प्रयास किया गया तो कड़ाई से कार्रवाई भी होगी। वह विकास भवन सभागार अफसरों की बैठक ले रहे थे।

होली का महत्व आस-पास साफ-सफाई से जुड़ा है इसका मूल मतलब यह है कि हम अपने आस-पास की गन्दगी को होलिका दहन के साथ नष्ट कर दें तथा एक स्वच्छ और बेहतर माहौल में भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाएं। रंगों के महत्व को हमें समझना होगा तथा खुशियों को एक दूसरे के बीच गले मिलकर बांटें। प्रत्येक व्यक्ति की भावना को समझें तथा जिन लोगों को रंगों से परहेज हो उन्हें रंग न लगाएं। शान्ति व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है तथा इसमें दखल उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जायेगी।

पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने कहा कि जनपद में 1126 चिन्हित होलिका दहन स्थल है जिनका सम्बन्धित थाना प्रभारी या बीट कांस्टेबल द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है। विभिन्न स्थलों से नौ जुलूस निकाले जाते है तथा शाहबाद क्षेत्र में दो मेले आयोजित होते है। कोई भी नई परम्परागत न पड़े तथा परम्परागत रूप से शान्तिपूर्ण माहौल में त्यौहार सम्पन्न हो इसके लिए दो कम्पनी पीएससी बल सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

होली के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर होलिका सुरक्षा समितियों का भी गठन किया गया है, जिसमें होलिका दहन स्थल के आस-पास के सभी सम्प्रदाय की प्रबुद्धजनों को शामिल किया गया है। सभी चिकित्सालयों में आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी साथ ही आबकारी विभाग की टीम एवं पुलिस बल द्वारा अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी रोक हेतु नियमित छापेमारी की जा रही है तथा होली के दौरान छापेमारी की कार्रवाई को अधिक सक्रियता से लागू किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं सम्भ्रान्तगण उपस्थित रहे। कर्मचारियों की मतदाता जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने विकास भवन सभागार में रोजगार सेवक, एपीओ मनरेगा एवं तकनीकी सहायकों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि ग्रामीण स्तर पर बूथ से सीधे जुड़े होने के कारण रोजगार सेवक सहित सभी ग्रामीण स्तर के कर्मचारियों की मतदाता जागरूकता में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

स्वीप कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्य‌र्क्रमों के द्वारा आमजन में ईवीएम की विश्वसनीयता को मजबूत बनाते हुए उसकी विशेषताओं तथा पारदर्शिता के बारे में जानकारी प्रदान करें।

प्रशासन शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है साथ ही मतदान स्थलों पर स्वच्छ पेयजल सहित अन्य बेसिक सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.