![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को दिए निर्देश राजधानी में 58 हजार के करीब हैं शस्त्रधारक। ...
लखनऊ:- चुनाव में किसी तरह की कानून व्यवस्था की स्थिति न खड़ी हो, इसके लिए प्रशासन ने 31 मार्च तक सभी लाइसेंसी असलहे जमा करने का अल्टीमेटम दिया है। शस्त्र जमा न करने वालों के खिलाफ एक्शन होगा। सुरक्षा और नकदी ट्रांजेक्शन से जुड़े कुछ खास लोगों को ही शस्त्र जमा करने से राहत मिलेगी। इसके लिए भी डीएम ने कमेटी का गठन किया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने-अपने इलाकों में शस्त्रधारियों की सूची तैयार कर जमा कराने की कार्रवाई शुरू कर दें।
छूट के लिए डीएम से लेनी होगी अनुमति
सुरक्षा, बैंक और सरकारी अधिकारियों को शस्त्र जमा करने से छूट रहेगी, लेकिन डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी की संस्तुति के बाद। डीएम के मुताबिक कमेटी के सामने आवेदन करना होगा, जिस पर विचार करने के बाद शस्त्र जमा करने से राहत मिलेगी। राजधानी में करीब 58 हजार शस्त्र लाइसेंसधारक हैं।