![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार रात एक चार मंज़िला इमारत ढह गई जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
ज़िले के प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक करीब दस लोग मलबे से निकाले जा चुके हैं लेकिन अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है और पुलिस, ज़िला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी मौजूद हैं। ये हादसा शहर के सरवटे बस स्टैंड चौराहे पर हुआ। घटना रात 9 बजे के बाद हुई जब इलाके के एमएस होटल की चार मंजिलें पूरी तरह से ज़मीदोज़ हो गई। होटल की इमारत पहले से जर्जर स्थिति में थी।
मलबे में दबे लोगों को जेसीबी मशीन की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है।
चश्मदीदों के मुताबिक ये हादसा उस वक़्त हुआ जब एक कार होटल की बिल्डिंग से टकराई और उसके बाद पूरी की पूरी इमारत नीचे आ गई।
ज़िला कलेक्टर निशांत वरवड़े ने इस बात की पुष्टि की है कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया, "दस लोगों को मलबे से निकाला गया है। राहत कार्य अभी लगभग दो घंटे ओर चल सकता है।
हादसा बस स्टैंड के पास हुआ जहां पर काफी भीड़ थी। इसी वजह से वहां पर अफ़रा-तफ़री का मौहाल बन गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा, "इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। बचाव कार्य सहित पूरी स्थिति पर हमारी नजर है.। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सकुशल हों और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।