RGA News ब्यूरो चीफ बदायूं
सहसवान पुलिस ने गांव चमरपुरा के पास जंगल में छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ ली है।...
बदायूं : सहसवान पुलिस ने गांव चमरपुरा के पास जंगल में छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ ली। चार अलग-अलग स्थानों से पांच लोगों को कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ लिया। 150 लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया।
सीओ रामकरन के नेतृत्व में कोतवाल कुशलवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ महावा नदी के टेड़ाघाट पुल के पास चमरपुरा के जंगल में छापा मारा तो अमरूद के बाग से एक व्यक्ति को तमंचे बनाते हुए पकड़ लिया। आरोपित ने अपना नाम बिट्टन पुत्र वली दाद निवासी गांव नदायल थाना सहसवान बताया। पुलिस को मौके से पांच तमंचे बने हुए, अधबने छह तमंचे, एक रिवाल्वर, 11 तमंचों का मैटीरियल, भट्टी और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।
पुलिस ने नयागांव से पूजा पत्नी श्याम और को 20 लीटर शराब, शराब बनाने के उपकरण, सुक्खी की मढैया से रामदयाल पुत्र पैमू को 30 लीटर, इसी गांव के शेर सिंह पुत्र केवल को 30 लीटर, रसूलपुर टप्पा मलसई निवासी बन्नी पुत्र ओमकार के 30 लीटर और गांव खिरकवारी निवासी केसरी पुत्र शिवचरन को 40 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआइ राजीव राठी, ईशम सिंह, मुहम्मद हारून, रामानन्द गिरि, कांस्टेबल सर्वेश, यादवेंद्र सिंह, राकेश, अनेक सिंह, प्रभात चौधरी आदि शामिल रहे।