Breaking: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सांड़ से टक्कर के बाद भिड़ी तीन गाडिय़ां

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

सिपाही समेत आधा दर्जन लोग घायल मची रही अफरा-तफरी। दिल्ली और बिहार के लोग घायल एक युवक की हालत गंभीर।...

आगरा:- शुक्रवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अचानक सांड़ के आने से तीन गाडिय़ां भिड़ गईं। इसमें एक कार बिहार और दूसरी दिल्ली की है। हादसे में डायल 100 की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में सिपाही समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

आनंद विहार नई दिल्ली निवासी सतनाम ङ्क्षसह पुत्र सरदार मोहन ङ्क्षसह अपनी पत्नी मनङ्क्षवदर कौर के साथ स्विफ्ट कार से दिल्ली लौट रहे थे। रात लगभग आठ बजे नगला खंगर में 64 वें किमी पर अचानक सांड़ आ गया और कार से जोरदार टक्कर हुई। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। मनङ्क्षवदर का हाथ में फ्रेक्चर हो गया। सतनाम की सूचना पर डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची। इनोवा रुकने के बाद कांस्टेबिल वीरपाल, गोपाल उतर गए, जबकि कांस्टेबिल चालक उपेंद्र गाड़ी को किनारे खड़ी करके उतरने वाला था। इसी बीच पीछे से आई तेज रफ्तार ऑल्टो 800 इनोवा में घुस गई। पटना से गुरुग्राम जा रहे कार सवार अनिल कुमार, नथुनी पुत्र श्रीचंद शर्मा और नथुनी का बेटा नंदलाल निवासी बेरुआ मुजफ्फरपुर बिहार घायल हो गए। नंदलाल की हालत गंभीर बताई गई है। यूपीडा कर्मचारी पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भेजा। इसके बाद क्रेन बुलाकर रास्ता क्लीयर कराया। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.