
RGA News
एक मीट कारोबारी के शोषण से तंग आकर अकाउंटेंट की पत्नी ने शनिवार को एसएसपी के दफ्तर में जान देने की कोशिश की। हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया और थाने भिजवाया गया।...
मेरठ:- शनिवार को एसएसपी दफ्तर में अचानक अफरातफरी मच गई। थापरनगर निवासी अकाउंटेंट संजीव कुमार अपनी पत्नी सीमा और बच्चों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने घंटाघर के पास एक मीट कारोबारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस मामले में किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध अकाउंटेंट की पत्नी सीमा ने जहर खाने का प्रयास किया,जिसके बाद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
ऑडिट में पाई गई थी खामियां
पुलिसकर्मियों ने महिला को कुर्सी पर बैठाया। एसएसपी नितिन तिवारी ने महिला थाना इंस्पेक्टर को बुलाकर सीमा को सिविल लाइन थाने भिजवाया।थापर नगर निवासी संजीव कुमार घंटाघर स्थित मीट कारोबारी मोहम्मद आसिफ के ऑफिस में अकाउंटेंट का काम करते हैं। मीट कारोबारी के ऑडिट में दिल्ली आयकर विभाग स्थित कार्यालय में मुकदमा दर्ज हुआ था। ऑडिट में मीट कारोबार की विभिन्न खामियां पाई गई। जिसके बाद मीट कारोबारी मोहम्मद आसिफ ने संजीव कुमार पर अकाउंट्स के काम में गड़बड़ी का आरोप लगाया।
घर पर आकर दी धमकी
साथ ही मीट कारोबारी ने कहा कि केस में जितना भी पैसा खर्च हो रहा है,वह तुम्हें ही भरना है। संजीव कुमार और उनकी पत्नी सीमा का आरोप है कि मोहम्मद आसिफ उनके घर आकर उन्हें धमकी देता है और उत्पीड़न करता है। इस प्रकरण की शिकायत देहली गेट थाने में भी दी थी,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। शानिवार को संजीव कुमार अपनी पत्नी सीमा और दो बच्चों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे और प्रकरण की शिकायत की। इसी बीच सीमा ने जहरीले पदार्थ की पुड़िया अपने पर्स से निकाली और खाने का प्रयास किया। इतना देख मौजूद पुलिसकर्मियों ने सीमा को पकड़ लिया और बाहर बैठा दिया। सूचना पर महिला थाने की इंस्पेक्टर संध्या महिला पुलिसकर्मियों के साथ कप्तान ऑफिस पहुची और सीमा को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।