लोकसभा चुनाव 2019 : यूपी-एमपी सीमा पर चौकसी,नदियों में पेट्रोलिंग होगी​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News संवाददाता लखनऊ

शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव कराने के लिए यूपी-एमपी की सीमा पर कड़ी चौकसी बरतते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त पेट्रोलिंग की जाएगी। साथ ही दोनों राज्यों की सीमाओं से जुड़ी चंबल, बेतवा व सोन जैसी मुख्य नदियों में नाव व मोटरबोट से पेट्रोलिंग कराई जाएगी। 

यह फैसला शुक्रवार को भोपाल (एमपी) में हुई  तीन राज्यों के पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक में लिया गया। इसमें एमपी के डीजीपी विजय कुमार सिंह, राजस्थान के डीजीपी और यूपी के डीजीपी ओपी सिंह व यूपी के डीजीपी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार के अलावा दोनों राज्यों के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में सीमावर्ती जिलों में चुनाव संबंधी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। तीनों राज्यों के पुलिस बल के बीच अंतरराज्यीय समन्वय व आपसी संवाद स्थापित करने पर जोर देते हुए यह तय किया गया कि एटीएस चीफ आपस में समन्वय स्थापित करेंगे ताकि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के साथ-साथ सुरक्षित चुनाव भी कराया जा सके।

बैठक में अंतरराज्यीय अवैध असलहों एवं कारतूसों की तस्करी रोकने के संबंध में कार्रवाई करने, अवैध शराब की तस्करी रोकने तथा मतदान की तिथियों के दौरान सीमावर्ती जिलों में चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार शराब की दुकानें बंद कराने का फैसला किया गया। तय किया गया कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर बैरियर्स लगाए जाएं तथा संवेदनशील बैरियर्स पर कैमरे स्थापित कर मानीटरिंग की जाए।

बैरियर्स पर प्रभावी चेकिंग कराकर अवैध शस्त्र, अवैध शराब की तस्करी व अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जाएगा। सीमावर्ती जिलों के असामाजिक तत्वों तथा वांछित, पुरस्कार घोषित व वारंटी अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान करते  हुए ऐसे अपराधियों को चिह्नित   कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.