आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस नाथ उत्सव कार्यक्रम का समापन

Praveen Upadhayay's picture

बरेली न्यूज़

*आर्ट ऑफ लिविंग न्यूज़ 1 अप्रैल 2018*

*हैप्पीनेस नाथ उत्सव का हुआ समापन*

*सुदर्शन क्रिया कर मुस्कुराए सभी के चेहरे*

*अनुभवों को किया साझा व सेवा के लिए भी सभी हुए संकल्पित*

*हैप्पीनेस कोर्स कर देता है लोगो को भीतर से खाली...*

*वर्तमान में जीना सीखा देती है सुदर्शन क्रिया..*

पिछले 5 दिनों से चल रहे आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस नाथ उत्सव कोर्स का आज सुबह 11:00 बजे समापन हो गया
कोर्स डीडी पुरम स्थित अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के हॉल में चल रहा था जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पार्टिसिपेट किया था।
पांच दिवसीय इस कोर्स में लोगों को सुदर्शन क्रिया का जबरदस्त लाभ मिला। कोर्स के आखिरी दिन सभी ने अपने अपने अनुभव भी साझा किए। कोर्स में लोगों को योग प्राणायाम के बारे में तमाम जानकारियां भी दी गई।
श्री श्री के बरेली आगमन के बाद यह पहला मौका था जो इतने बड़े स्तर पर हैप्पीनेस नाथ उत्सव आयोजित किया गया..
आर्ट ऑफ लिविंग एबीसी मेंबर विशेष कुमार ने बताया पांच दिवसीय इस कोर्स में लोगों ने सुदर्शन क्रिया के साथ साथ स्वच्छता के लिए लोगो को प्रेरित भी किया गया व सभी को घर पर ही सब्जियों के छिलको,गुड़ व पानी से एंजाइम बनाना भी सिखाया एंजाइम के माध्यम से घर के पानी को,नदी को,तालाब को बड़ी ही आसानी स्वच्छ किया जा सकता है।ऐसे अनेको   एंजाइम के फायदे कोर्स में लोगो को बताए गए।जिसको जानकर सभी आश्चर्यचकित रह गए।
एंजाइम के माध्य्म से ही दिल्ली आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा यमुना का पानी साफ किया जा रहा। लोगो को चाहिए एंजाइम का प्रयोग स्वच्छ्ता के लिए जरूर करें।
उन्होंने बताया कोर्स के आखिरी श्री श्री आयुर्वेदा डॉक्टर ज्योति ने नाड़ी प्रशिक्षण के बारे में भी लोगो बताया।
यह पांच दिवसीय कोर्स टीचर अमित नारनोली व सौरव वैश्य ने लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे को धन्यवाद कहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग वालंटियर्स टीमें लगी रहीं।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.