RGA News बिहार सीतामढ़ी
बोखड़ा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्ती से पालन कराने को लेकर अंचल कार्यालय में शनिवार को सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दल के अध्यक्षों व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।...
सीतामढी। बोखड़ा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्ती से पालन कराने को लेकर अंचल कार्यालय में शनिवार को सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दल के अध्यक्षों व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें सीओ श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग के जारी निर्देश की जानकारी देते हुए चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का अल्टीमेटम दिया। सीओ ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद यदि कोई भी राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता वगैर अनुमति के अपने वाहनों पर पोस्टर व बैनर लगाए हुए पाए गए तो संबंधित वाहनों को जब्त करने के साथ उनके ऊपर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सभी से सहयोग करने एवं आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की बात कही। उप प्रमुख आफताब आलम मिटू, प्रखंड जदयू अध्यक्ष कामोद कुमार बसंत व रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मेघनाथ यादव ने प्रखंड की पंचायतों में कम उम्र के बच्चों एवं घर से बाहर रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी धारा 107 की कार्रवाई की निदा करते हुए इसे गलत बताया। सीओ श्रीवास्तव ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि शांति समिति की आयोजित बैठक में इसकी जानकारी ली जाएगी। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया सीताराम राय प्रखंड राजद अध्यक्ष नंदकुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कामोद कुमार बसंत, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष आकिल खान, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मेघनाथ यादव, भवनाथ मिश्र, मुजीबुर रहमान,राम आशीष सहनी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सुनील पासवान के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे।