![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने विकास क्षेत्र जगत व सालारपुर के स्कूलों में निरीक्षण किया।...
बदायूं : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने विकास क्षेत्र जगत व सालारपुर के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। सभी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा होती मिली। सुधार न करने पर प्रधानाध्यापकों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जगत के उच्च प्राथमिक विद्यालय आरिफपुर नवादा में प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र मिश्रा को 31 मार्च से पहले विद्यालय की मरम्मत व रंगाई-पुताई कराने का निर्देश दिया। विकास क्षेत्र सालारपुर के प्राथमिक विद्यालय पड़ौलिया में रंगाई-पुताई का कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिला। इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुनीता जौहरी को दोबारा गुणवत्तापूर्ण रंगाई-पुताई कराने का निर्देश दिया गया है। निर्देश की अवहेलना करने पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। यहीं के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक शौचालय में दरवाजा नहीं मिला। फर्श टूटा था। पिछले निरीक्षण के दौरान भी सुधार का निर्देश दिया गया था, लेकिन पालन नहीं किया गया। परिसर की साफ-सफाई व पौधरोपण भी नहीं कराया। एक सप्ताह में सुधार न करने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को वेतन पर रोक लगाने की चेतावनी दी। यहीं के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पढ़े भारत बढ़े भारत विषय पर प्रशिक्षण होता मिला। बीएसए ने प्रशिक्षण में प्राप्त दक्षता का शतप्रतिशत लाभ बच्चों को देने को कहा गया। जिससे बच्चों की शैक्षिक दक्षता में वृद्धि हो सके।