लोकसभा चुनाव नामांकन की सुरक्षा व्यवस्था परखी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

हरिद्वार लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया कलक्ट्रेट स्थित...

हरिद्वार: लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया कलक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट के कोर्ट कक्ष में प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन 25 मार्च तक चलेगा। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी के साथ नामांकन प्रक्रिया की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने बताया लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी। पर्याप्त सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहेंगे। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्था को देखकर कमियां दूर करने के निर्देश दिए। बताया कि जुलूस, रैली और जनसभा की रेकार्डिंग की जाएगी। यदि किसी प्रकार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। बताया 18 से 25 मार्च तक हर कार्य दिवस पर नामांकन 11 बजे से 3 बजे तक चलेगा। यदि 3 बजे के बाद कोई प्रत्याशी नामांकन कक्ष में प्रवेश करता है तो, नामांकन पत्र जमा नहीं किया जाएगा। एक प्रत्याशी अधिकतम चार नामांकन पत्र भर सकता है। प्रत्याशियों को अलग बैंक अकाउंट खोलना होगा। कहा यदि किसी प्रत्याशी ने शपथपत्र पूरा न भरा हो, तो अपूर्ण जानकारी के बारे में बताया जाएगा। नामांकन की वीडियोग्राफी की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 2 बजे से 3 बजे तक नामांकन कक्ष में पूरी रेकॉर्डिंग करने के निर्देश दिए। कहा यदि कोई नामांकन नहीं भी करता है, तब भी रेकॉर्डिंग होगी। हर दिन होने वाले नामांकनों को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा। कहा नामांकन कक्ष में प्रत्याशी सहित केवल पांच लोग ही प्रवेश कर सकते है। नामांकन के लिए गेट से अंदर आने के लिए प्रत्याशी को केवल तीन गाड़ियों की अनुमति रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच में एक प्रत्याशी के केवल चार लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.