
RGA News
मंगलवार की सुबह थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला पुल के निकट तीसरी रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए।...
अलीगढ़ :-मंगलवार की सुबह थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला पुल के निकट तीसरी रेलवे लाइन पर बैठकर नशा कर रहे चार युवक टीएडी पैसेंजर की चपेट में आ गए। इनमें एक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायल दो को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि एक को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। चारों युवक बरौला जाफराबाद के रहने हैं।
रेलवे लाइन पर बैठे थे युवक
होली के नजदीक आते ही घर से छिपकर युवकों में नशा करने की लत तेजी से बढ़ रही है। बताते हैं कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला जाफराबाद पुल के नीच एकांत में चार लोग रेलवे लाइन पर नशा कर रहे थे। इसी दौरान टूंडला से चलकर दिल्ली जाने वाली टीएडी पैसेंजर ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन से रवाना हो गई। धीरे-धीरे ट्रेन ने गति पकड़ ली।
चालक ने कई बार बजाया हार्न
जाफराबाद पुल के नीचे ट्रेन के चालक ने चारों को रेलवे लाइन पर बैठे हुए देखा तो कई बार हार्न बजाया, लेकिन युवक रेलवे लाइन से नहीं हटे। माना जा रहा है कि नशे में होने की वजह से युवक अपनी धुन में थे। इतने में ही चारों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। सरनाम (55) वर्ष पुत्र कृपाल सिंह निवासी मथुरिया नगर बरौला बाईपास थाना बन्नादेवी अलीगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पवन कुमार पुत्र ज्वाली सिंह, जयदेव पुत्र भीमसेन निवासीगण बरौला जाफराबाद घायल हो गए है। इन दोनों घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। एक अन्य घायल को जीवन ज्योति हॉस्पिटल सारसौल में भर्ती कराया गया है। सरनाम के मरने की सूचना जब परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।