![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News bly
राष्ट्र जागरण युवा संगठन बरेली के सदस्यों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आर्य समाज अनाथालय में अनाथ बच्चो के साथ होली खेलकर व उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवा कर उन्हें होली के रंग, पिचकारी, फल, मिठाई व अन्य सामग्री वितरित की। बच्चे होली के रंग और पिचकारियां पाकर खुश हुए। अब तो अनाथ बच्चे भी औरों की तरह होली का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ हर वर्ष संगठन के साथ मिलकर मानते है ।
संस्थापक/ सचिव सौरव शर्मा का मानना है कि हम सभी इन बच्चों के साथ हर त्यौहार मनाते हैं ताकि बिन परिवारों के बच्चे भी होली के पर्व का भरपूर आनंद ले सकें औरों की तरह होली के रंगों में सराबोर हो सकें। महासचिव अमित भारद्वाज ने कहा कि हम ऐसे बच्चे जिनके लिए यह त्योहार आर्थिक स्थिति कमजोर व परिवार न होने के कारण उत्साह पूर्वक मनाना दूर की कोड़ी साबित होता है उन्हें अगर हम कुछ पल की भी खुशियां दे पाए तो मन प्रसन्नता से भर जाता है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शर्मा , राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज , संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा , महिला मौर्चा से निदा खान ( अध्यक्ष) अला हज़रत वेलफेयर सोसाइटी , सुरक्षा रस्तोगी , जिला अध्यक्ष दिव्या गुप्ता , सुधा सक्सेना , सरोज , शीला , निधि त्रिपाठी , रोहित जिंदल , सचिन श्याम भारतीय , संजू भैया , राजू उपाध्यय,अंकुर चौहान , बलराम कश्यप , सुरेंद्र कंबोज , आलोक सक्सेना , अनिल मिश्रा , विकास कश्यप , अनिल कश्यप , अनुराग महरोत्रा , आशीष मौर्य , विमल भारद्वाज , रचित अग्रवाल , शंशाक तिवारी , अंकित , महिला सभा से , प्रिया संधू , नीमा भंडारी , सुधा सक्सेना , हिना पाठक , कंचन मोहन , प्रखर सक्सेना , अनुज भारद्वाज , सचिन गुप्ता , डिंपल मिश्रा, अजय चंद्रा सक्सेना, शिवम पाल, शशांक तिवारी, अंकित पाठक, गौरव जोशी, अभय मिश्रा, गजेन्द्र पाण्डेय, डिम्पल मिश्रा , अमित अवस्थी आदि अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।