बरेली (अमर जीत)
बरेली संवाददाता शहर के बीच सबसे बड़ी पार्किग की समस्या से जल्द लोगों को निजात मिलेगी। नगर निगम पीपीपी मॉडल के तहत कुतुबखाना मार्केट में मल्टीलेवल पार्किग का निर्माण कराएगा। बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद निगम के पास तमाम कंपनियों के ऑफर आने शुरू हो गए हैं। जल्द ही कंपनी का चयन कर निर्माण शुरू होगा।
शहर में सबसे बड़ी समस्या पार्किग की है। पार्किग नहीं होने के कारण यहां आने वाले लोगों के वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं। इससे तंग रास्तों पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने चुनाव से पहले ही शहर में कई मल्टीलेवल पार्किग कराने का वादा किया था। इसकी पहले कड़ी में बीते दिनों बोर्ड की बैठक में कुतुबखाना मोती पार्क पर मल्टीलेवल पार्किग का प्रस्ताव पास किया गया है। पहले नगर निगम वहां खुद मल्टीलेवल पार्किग बनाने के मूड में था, लेकिन अब यह काम पीपीपी (पब्लिक, प्राइवेट, पार्टनरशिप) मॉडल पर कराया जाना तय हुआ है। बोर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद नगर निगम में तमाम कंपनियों ने ऑफर देने शुरू कर दिए हैं। जल्द ही निगम मल्टीस्टोरी पार्किग के लिए आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी करेगा।
चार मंजिला बनेगी पार्किग
मोती पार्क पर पार्किग का खाका नगर निगम ने तय किया है। वहां चार मंजिला पार्किग बनाने की तैयारी है। पहले और दूसरी मंजिल में पार्किग होगी। वहां दो और चार पहिया वाहन रहेंगे। करीब 80 फीसद हिस्से पर पार्किग और बाकी के हिस्से पर दुकानें बनाई जाएंगी। प्राइवेट एजेंसी पार्किग बनाएगी बदल में निगम शुल्क वसूल करेगा। वर्जन
मल्टीस्टोरी पार्किग के लिए ऑफर आने शुरू हो गए हैं। इसे पीपीपी मॉडल में बनाया जाएगा। जल्द ही एजेंसी तय करके काम शुरू कराया जाएगा।
डॉ. उमेश गौतम, महापौर