70 लाख नए रोजगार सृजित करेगा केंद्र : अजय

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज अल्मोड़ा

केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों का सेवक बनकर कार्य कर रहे हैं। उज्ज्वला योजना, पीएम जनधन, बीमा योजना के माध्यम से गरीबों के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं। केंद्र इस वर्ष 70 लाख लोगों के लिए नए रोजगार का सृजन करेगा।

यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए टम्टा ने कहा कि कांग्रेस को पूरे देश की जनता ने नकार दिया है। कांग्रेस अस्तित्व खोते जा रही है और छटपटाहट में कांग्रेस के लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने उज्ज्वला योजना में महिलाओं को 3.30 करोड़ गैस कनेक्शन दे दिए हैं। यह लक्ष्य पांच से आठ करोड़ का है। पीएम जनधन बीमा योजना के तहत 31 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं। 10 करोड़ ऋण लेने वालों में तीन करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार ऋण मिला है। फसल बीमा योजना के तहत 5.71 करोड़ किसानों को लाभ मिला है। वहीं करार के मुताबिक नई टेक्नालॉजी प्रशिक्षण हासिल करने के लिए प्रथम चरण में 5500 युवाओं को जापान में भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में पीएमजीएसवाई में जहां प्रतिदिन 11 किमी सड़क बनती थी वहीं भजपा सरकार में अब 28 किमी प्रतिदिन सड़क बन रही है। उन्होंने कहा कि भारत माला के तहत संसदीय क्षेत्र में बैजनाथ से कर्णप्रयाग, बैजनाथ से जौलजीवी, असकोट से लिपुलेख तक सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ मिले हैं। उन्होंने कहा कि 70 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पंचेश्वर डैम की डीपीआर तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि नैनी सैनी हवाई पट्टी का विस्तार किया जाएगा, ताकि वहां बड़े जहाज भी उतर सकें। करीब दस करोड़ लागत से डीनापानी में बनने वाले सेंटर इन एक्सीलेंट हिमालयन के लिए 2.5 करोड़ रुपये मिल गए हैं। यहां बिच्छू घास, भीमल के रेसों से वस्त्र बनाए जाएंगे। साथ ही रोजगार परक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में अधिकांश सड़कों को एनएच में शामिल किया गया है। इन सडकों के लिए शीघ्र केंद्र बजट देगा। संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 से 30 सड़कें निर्माणाधीन हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, सह मीडिया प्रभारी शैलेंद्र साह, नगर अध्यक्ष कैलश गुरुरानी, संजय जोशी आदि मौजूद थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.