
RGA News
मंगलवार की रात करीब 130 बजे गायघाट के निकट न्यू दिल्ली लाइन होटल के समीप हुआ हादसा। चालक नियंत्रण समाप्त होने की वजह से हादसे की आशंका।..
मुजफ्फरपुर:- मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 पर गायघाट के निकट न्यू दिल्ली लाइन होटल के समीप मंगलवार की देर रात एक यात्री बस पलट गई। जिससे पूर्णिया के एक यात्री की मौत हो गई। जबकि दर्जनों जख्मी हो गए। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मृतक की पहचान ओम प्रकाश सिंह के रूप में हुई है।
एक यात्री बस पटना से पूर्णिया जा रही थी। मंगलवार की रात करीब 1:30 बजे यह जैसे ही एनएच 57 पर गायघाट के निकट न्यू दिल्ली लाइन होटल के समीप पहुंची चालक का बस पर से नियंत्रण समाप्त3 हो गया और बस पलट गई। इस हादसे में पूर्णिया के बरहरा कोठी स्थित औरलाहा के रहने वाले ओम प्रकाश सिंह की मौत हो गई। वे पटना जिला अंतर्गत दानापुर गणेश राइस मिल में काम करते थे। इस घटना में उनके ग्रामीण विपिन सिंह, अजय कुमार, रूपेश कुमार, टिंकू कुमार समेत कई अन्य जख्मील हो गए। जिन्हेंव इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया है। हादसे में चालक भी जख्मीा हुआ है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। हादसे के कारण के बारे में भी अभी स्पष्टा रूप से कुछ कहा नहीं जा रहा। कुछ लोग इसे ओवरलोड की वजह से हुआ हादसा कह रहे हैं तो कुछ ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ हादसा मानते हैं।