![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News मेरठ
लोकसभा चुनावों की ड्यूटी लगने के बाद तमाम अधिकारी शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी परेशानी को लेकर कलक्ट्रेट व विकास भवन सीडीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं।...
मेरठ : लोकसभा चुनावों की ड्यूटी लगने के बाद तमाम अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी परेशानी को लेकर कलक्ट्रेट व विकास भवन सीडीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं। लोकसभा चुनाव में शिक्षक-शिक्षिका दंपति की चुनाव में ड्यूटी लग गई है। बच्चे छोटे हैं, ऐसे में वह दो दिन के लिए बच्चों को कहां छोडे़ यह परेशानी बन गई है।
लोकसभा चुनाव में लगायी गई ड्यूटी को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षकों के समक्ष कई परेशानी भी अब आ रही है। जानी ब्लाक से पहुंचे शिक्षक दंपति ने बताया कि उन दोनों की ही लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लग गई है। वह ड्यूटी करने को तैयार है। लेकिन बच्चे बेहद छोटे हैं, ऐसे में दो दिन के लिए वह कहां छोडे़? इसके लिए उनका अनुरोध है कि किसी एक की ड्यूटी कट जाए। कई दंपति अपनी गोद में बच्चे को लेकर भी पहुंचे। वहीं, कई गर्भवती महिलाएं और बीमार अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी भी अपनी परेशानी को लेकर कलक्ट्रेट और विकास भवन सीडीओ कार्यालय पहुंचे। वहां उन्हें यह बताया गया है कि मेडिकल बोर्ड 25 मार्च को विकास भवन सभागार में बैठेगा। इस कारण बैरंग लौटना पड़ा। इसके अलावा डीडीओ भी घंटों के इंतजार के बाद उन्हें नहीं मिले।
इसके साथ ही कई दिव्यांग भी अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए पहुंचे। इनमें दो दिव्यांग महिला कर्मचारी भी शामिल रहीं। उन्हें भी मेडिकल बोर्ड के न बैठने के कारण बैरंग लौटना पड़ा। साथ ही कुछ अधिकारियों की ड्यूटी ऐसी भी लगा दी गई है कि उन्हें अपने जूनियर अधिकारी के अंडर में ड्यूटी करनी पड़ेगी। उन्होंने भी पद के हिसाब से ड्यूटी लगाने का अनुरोध जिला निर्वाचन अधिकारी से किया है। डबल डयूटी वाले भी आज बड़ी संख्या में पहुंचे।