![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
भदोही का टेंडर चंदौली की वेबसाइट पर किया गया अपलोड
RGA News
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की लाख कोशिश हो लेकिन हकीकत में इसका स्तर बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि मुख्यमंत्री की ओर से जारी बजट में भी निर्माण एजेंसी के अफसरों ने खेल कर दिया।...
ज्ञानपुर (भदोही) : भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की लाख कोशिश हो लेकिन हकीकत में इसका स्तर बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि मुख्यमंत्री की ओर से जारी बजट में भी निर्माण एजेंसी के अफसरों ने खेल कर दिया। नियमों की अनदेखी कर भदोही की एनआइसी के बजाए चंदौली जनपद में अपलोड कर दिया। अंतिम दिन चंदौली में ही बुलाकर अपने खास ठेकेदारों से हथेली गर्म कर काम दे दिया गया। मामला माननीय से जुड़ा होने के कारण अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी जहमत नहीं उठाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निधि के अलावा माननीयों को पांच-पांच करोड़ विकास के लिए बजट जारी किया था। ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो सभी दोनों क्षेत्रों में प्रस्ताव के मुताबिक बजट स्वीकृत भी कर दिया गया था। इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरइएस) को सौंपी गई थी। नियमानुसार निविदा को भदोही के एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना चाहिए। विभागीय अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर निविदा के अंतिम दिन चंदौली के एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड करा दिया। आरोप है कि चंदौली में ही माननीय के लोगों ने अपने खास ठेकेदारों को बुलाकर निविदा फार्म भरवा दिया गया। अंतिम दिन होने के कारण अन्य ठेकेदारों को इसकी भनक भी नहीं लगी। जानकारों का कहना है कि जब मुख्यमंत्री की ओर से जारी बजट में इस कदर अधिकारी धांधली कर रहे हैं तो आम बजट की बात करनी ही बेमानी होगी। आक्रोशित ठेकेदारों का आरोप है कि निर्धारित तिथि के बीच भदोही एनआइसी पर आवेदन करने की कोशिश की गई तो वह लॉक बता रहा था।
यह बहुत ही गंभीर मामला है। किसी भी निविदा को एनआइसी पर अपलोड किया जाता है। अधिकारियों की टीम बनाकर मामले की जांच कराई जाएगी। इस तरह से मनमानी की गई होगी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
-राजेंद्र प्रसाद, जिलाधिकारी।