
रियासी जिले के चंकाह इलाके में बुधवार को पहाड़ से हुए भूस्खलन की चपेट...
RGA News जम्मू कश्मीर
रियासी : जिले के चंकाह इलाके में बुधवार को पहाड़ से हुए भूस्खलन की चपेट में आकर एक मारुति वैन सड़क से नीचे नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि वैन में सवार लोग उस समय बाहर थे।
यह हादसा सुबह रियासी माहौर वाया चंकाह सड़क पर उस समय हुआ, जब वैन (जेके 20- 8483) में तीन लोग सवार होकर माहौर से रियासी की तरफ जा रहे थे। जब वह चंकाह इलाके में भूस्खलन जोन में बने स्थान पर पहुंचे तो पहाड़ से कुछ पत्थर सड़क पर गिरे देख वैन रोक ली। तीनों लोग मारुति वैन से बाहर निकल कर सड़क से पत्थर हटाने लगे। इसी बीच पहाड़ के उस जगह का बड़ा हिस्सा दरक गया, जिसे देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने सड़क से पत्थर हटा रहे वैन से उतरे लोगों को होशियार करने के लिए आवाज लगानी शुरू कर दी। स्थिति को भांपते हुए तीनों लोग वहां से दौड़ पड़े और सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।
इस बीच पहाड़ से हुए भूस्खलन से बड़ी-बड़ी चट्टानें और मलबा नीचे गिरने लगा, जिसकी चपेट में आकर वैन सड़क से नीचे काफी दूर नाले में जा गिरी। इस हादसे में पत्थरों और मलबे की चपेट में आई वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि कुछ दिन पहले ठीक इसी स्थान पर पहाड़ से भूस्खलन हुआ था। उसके बाद से इस जगह पर पत्थरों के गिरने और हल्के भूस्खलन का सिलसिला जारी है।