RGA News bly (chief editor)
बरेली: - बरेली जिले में इस बार होली का उत्सव के त्यौहार के अवसर पर इस बार कुछ अलग ही दिखा प्रत्येक जनता के मुंह गन्ना और सिर्फ गन्ने की चर्चा चली हम आपको बता दें इस बार बरेली जिले की मंडियों में एवं गलियों में गन्ने की इस कदर मारामारी रही ₹150 प्रति जोड़ा गन्ना इस बार बिका है हमारे संवाददाता की कुछ लोगों से बातचीत हुई उसमें पता चला हर खरीदार इस कदर परेशान गाली फनी तक करने लगा किन करने वालों को क्या हुआ है इस बार जोगन ना इतना महंगा बेच रहे हैं हर वर्ष लगभग गन्ना 10 से ₹5 में मिल जाता था परंतु इस वर्ष गन्ना विक्रेताओं ने अपनी सहमति के द्वारा प्रत्येक मंडी में गन्ने का भाव ₹80 जोड़ा ₹100 जोड़ा और डेढ़ सौ रुपए जोड़ा देख रहा था गन्ना खरीदार भाव को कम करने के लिए कह रहा था तो उनका सिर्फ एक ही जवाब था गन्ना लेना हो लो अन्यथा आगे देखो सूत्रों से पता चला किस वर्ष गन्ना ज्यादातर चीनी मिलों में जा चुका है जो बचा कुचा गन्ना वह होली का उत्सव त्योहार के लिए रखा हुआ था वह उन्होंने ओने पौने दामों में शहरवासियों जनता को बेचा गया जिस कारण जनता में अच्छा खासा रोष व्याप्त है
कारण इस बार बरेली के कुछ गांव ऐसे थे जिन्होंने पुलवामा में हुए हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए इस वर्ष होली का उत्सव क्यों हार नहीं मनाया इस कारण वह अपनी आंखों से गन्ना भी नहीं लाए इसलिए मंडी में गन्ने की मारामारी रही।