![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
आचार्य अभिषेक सात दिनों तक लोगों को कथा सुनाएंगे...
बस्ती : बरुआर पैकोलिया गांव में कलश पूजन के बाद सात दिवसीय संगीतमयी राम कथा की शुरुआत हुई। मंगलवार को कथा स्थल से निकली कलश यात्रा शिव मंदिर के समीप पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने तालाब के जल से कलश भरे। राम कथा में आचार्य सुरेंद्र दास, कथा वाचक स्वामी मधुसूदनाचार्य वेदांताचार्य, रजनीश दास वेदांती व सहयोगी आचार्य अभिषेक सात दिनों तक लोगों को कथा सुनाएंगे। शशांक सिंह, बलवंत सिंह, नीतेश तिवारी, आलोक यादव, देवनारायण, सत्येंद्र सिंह उर्फ अंशू, सूरज सिंह, विपुल सिंह, हरिवाश व राजन मौजूद रहे।
कुदरहा विकास क्षेत्र के कोरमा गांव के श्रीब्रह्मबाबा के स्थान पर आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी श्रीभागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। स्थानीय लोगों का जत्था सरयू नदी के टांडा घाट से जल भरकर यज्ञ स्थल पर लौटा जहां कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा व कथा के दौरान मुख्य रूप जयकरन ओझा, ठाकुर शरण ओझा, पशुपतिओझा, भगवान शुक्ला, शीतला, श्रीपति, रजित कुमार, नीरज, हिमांशु ओझा, अंकुश मौजूद रहे।