
RGA News
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है। आईपीएल सीजन 12 का पहला मैच महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में तीन बार सीएसके को खिताब दिला चुके धौनी एक बार फिर से जीत के साथ आईपीएल का आगाज करना चाहेंगे। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की नजर भी इस बार खिताब पर होगी। बता दें कि आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।
शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोनों के बीच आईपीएल का पहला मैच खेला जाना है। पिछले कई वर्षों से चेपॉक धौनी के लिए भाग्यशाली मैदान रहा है। यहां धौनी ने भरपूर रन बनाए हैं। इस स्टेडियम में रन बनाने के मामले में धौनी दूसरे नंबर पर है। उन्हीं की टीम के सुरेश रैना पहले नंबर पर हैं।
चेपॉक पर रैना-धौनी हैं नंबर 1
सुरेश रैना ने 53 मैचों की 52 पारियों में 29.85 की औसत से 1403 रन बनाए हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धौनी ने 52 मैचों की 49 पारियों में 36.41 की औसत से 1238 रन बनाए हैं। इसके बाद माइकल हसी और मुरली विजय का नंबर आता है। हसी ने यहां 26 मैचों में 45.81 की औसत से 1008 रन बनाए हैं तो मुरली विजय 35 मैचों में 29.96 की औसत से 989 रन बना चुके हैं।
आसीबी के खिलाफ धौनी हैं अव्वल
वहीं, मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खराब बात यह भी है कि धौनी का उनके खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। आरसीबी के खिलाफ धौनी ने 710 रन बनाए हैं, जो गौतम गंभीर, सुरेश रैना और रोहित शर्मा से बेहतर है
महेंद्र सिंह धौनी ने आरसीबी के खिलाफ खेले 25 मैचों की 24 पारियों में 37.36 की औसत से 710 रन बनाए हैं। इसके बाद गौतम गंभीर, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर का नंबर आता है। गंभीर ने 20 मैचों में 32.35 की औसत से 647 रन बनाए हैं। वहीं, सुरेश रैना ने 26 मैचों में 32.10 की औसत से 642 रन बनाए हैं।
इसके बाद रोहित शर्मा ने 24 मैचों में 29.19 की औसत से 613 रन बनाए हैं और डेविड वॉर्नर ने 14 मैचों में 43.76 की औसत से 569 रन बनाए हैं।
पिछले सीजन में धौनी के बल्ले से बरसे थे रन
महेंद्र सिंह धौनी पिछले सीजन से प्रेरणा लेना चाहेंगे, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को तीसरा खिताब जितवाया था। धौनी ने 16 मैचों में 455 रन बनाए थे। यह इस सीजन के दूसरे सबसे अधिक रन थे। इससे पहले धौनी ने 2013 में 461 रन बनाए थे।
3 बार फाइनल में आकर हारी आरसीबी
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2016, 2011 और 2009 में फाइनल हारा, जबकि 2010 में चौथे और 2015 में तीसरे स्थान पर रही। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में 2016, 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में बेंगलुरु की टीम ने फाइनल खेला मगर उसे हार ही मिली।
चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम:
महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, फॉफ डुप्लेसिस, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा, सैम बिलिंग्स, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, केएम. आसिफ, कर्ण शर्मा, ध्रुव शौरी, शेन वॉटसन, इमरान ताहिर, केदार जाधव, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, एन. जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य बिश्नोई, मोहित शर्मा, रितुराज गायकवाड़।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम:
विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मार्कस स्टोनिस, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल, टिम साउदी, नाथन कूल्टर नाइल, मोइन अली, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, शिवम दूबे, मिलिंद कुमार, देवदत्त पदीकल, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, प्रयाग रे बर्मन, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिक क्लासेन और नवदीप सैनी।