![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
बुधवार को युवतियों ने जमकर कलरफुल होली खेली।...
बदायूं : सौहार्द और प्रेम के त्योहार होली से एक दिन पहले जिले भर में लोगों ने होली खेली। एक-दूसरे को रंग लगाया और गले मिलकर मतभेद दूर किया। भविष्य में प्रेमपूर्वक रहने का निर्णय लिया। साथ ही अन्य लोगों से भी शांतिपूर्वक होली खेलने का आह्वान किया।
युवा मंच संगठन की ओर से मुहल्ला नेकपुर की कॉलोनी मोहन नगर में और सिविल लाइन स्थित एक डांस कोचिग सेंटर में होली कार्यक्रम कराया गया। युवाओं ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी। जमकर गुलाल उड़ाया। युवती व बच्चियों ने भी खूब हुड़दंग किया। दौड़ा-दौड़ाकर आपस में रंग लगाते हुए गले मिले और बीते दिनों की बातें भूलकर नई सोच व ऊर्जा के साथ काम करने का आह्वान किया। युवाओं ने सौहार्द का परिचय दिया। गुलाल से ही होली खेलने के अलावा पक्के रंग से दूर रहने को कहा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता ने कहा कि होली खेलते समय ध्यान देना चाहिए कि रंग किसी की आंख में न जाए। सांस के रोगियों को रंगों से दूर रखें। शिष्टता का परिचय दें। पुष्पेंद्र मिश्रा, शोभित, गोल्डी ने कहा कि युवाओं ने इस बार शांतिपूर्वक होली खेलने का निर्णय लिया है। होली के दौरान ऐसा कोई भी काम नहीं किया जाएगा, जिससे सामने वालों को किसी प्रकार की परेशानी हो।