
RGA News
नवाबगंज क्षेत्र में नगर के मीना बाजार में अचानक एक कपड़े की दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई। ...
बरेली: नवाबगंज क्षेत्र में नगर के मीना बाजार में अचानक एक कपड़े की दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई।
बाजार में गुरुवार को बहुत कम भीड़ थी उसका कारण होली का त्योहार रहा। लेकिन इसी बीच सगीर क्लॉथ हाउस में अचानक लगी आग आग लगने से लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। बाजार में मची भगदड़ सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों ने ही पहले वहां पहुंचकर देखा कि आग लग गई है। लोगों का यह कहना है कि शायद आग शार्ट सर्किट की वजह से ही लगी है। किसी ने भी कोई संदिग्ध व्यक्ति को जाते भी नहीं देखा। हालांकि पुलिस वालों को भी जानकारी दी गई है। वहीं हादसों के दौरान ही एक अन्य घटनाक्रम में एक बाइक सवार तीन लोग रोड किनारे लगे पोल में घुसे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर घायलों को अस्पताल भेजा गया है।