![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
वैथीलिंगम ने मुख्य मंत्री के रूप में पहली पारी वर्ष 1991 से लेकर 1996 तक और दूसरी पारी सितंबर 2008 से लेकर मई 2011 तक रही।...
पुदुचेरी। कांग्रेस के टिकट पर पुडुचेरी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण दो बार के मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष वी वैथीलिंगम ने अपना इस्तीफा उप सभापति वीपी शिवकोलुंधु को सौंप दिया। वह लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पुडुचेरी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
वैथीलिंगम ने मुख्य मंत्री के रूप में पहली पारी पूरे पांच साल के कार्यकाल की वर्ष 1991 से लेकर 1996 तक रही और दूसरी पारी सितंबर 2008 से लेकर मई 2011 तक रही। वह एमओएच फारुकी की कैबिनेट में 1985 से 1990 तक राज्य के मंत्री रहे और एन रंगासामी की कैबिनेट में 2006 से लेकर 2008 तक मंत्री रह।
वह मई 1996 से लेकर मार्च 2000 और मई 2011 से लेकर मई 2016 तक विरोधी दल के नेता भी रहे।
वैथीलिंगम ने 1985 से लेकर 2016 तक लगातार आठ बार विधानसभा का चुनाव जीता है। वह नेट्टापक्कम विधानसभा से लगातार छह बार चुनाव जीते हैं।