
RGA News
प्रदेश के 16 जनपदों में टेलीमेडिसिन की व्यवस्था शुरू होगी। सीएचसी में मरीजों का ऑनलाइन इलाज अब अपोलो हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा की जाएगी। वह भी बिल्कुल मुफ्त।...
प्रयागराज : गांवों में स्थित सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर गंभीर बीमारियों का इलाज कराना अब संभव होगा, वह भी बिल्कुल मुफ्त। अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के विशेषज्ञ डॉक्टर सीएचसी पर आने वाले मरीजों का ऑनलाइन इलाज करेंगे। इसके लिए प्रयागराज, वाराणसी समेत प्रदेश के 16 जनपदों का चयन किया गया है।
गंभीर बीमारी के मरीजों को इलाज के लिए जाना पड़ता था बड़े शहर
अभी कैंसर, किडनी आदि गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए ग्र्रामीण क्षेत्र के पीडि़तों को तीमारदारों के साथ बड़े शहरों में जाना पड़ता है। कारण यह कि सीएचसी पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है। इनमें सिर्फ सामान्य फिजीशियन ही मिलते हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज में परेशानी होती है।
टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से अपोलो के चिकित्सक ऑनलाइन इलाज करेंगे
इस तरह के मरीजों की सहूलियत के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत टेलीमेडिसिन सेवा गांव की ही सीएचसी पर उपलब्ध कराई जा रही है। यहां 13 गंभीर बीमारियों का इलाज अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के विशेषज्ञों द्वारा आनलाइन किया जाएगा। इसमें कैंसर, किडनी, हड्डी, त्वचा, मूत्र, स्त्री रोग संबंधी बीमारियां शामिल हैं। इसके लिए सिर्फ मरीज को सीएचसी पर जाना होगा। चयनित सीएचसी पर कैमरा, इंटरनेट, कंप्यूटर, डिस्पले आदि की व्यवस्था की जा रही है।
ऐसे किया जाएगा मरीजों का इलाज
मरीज सीएचसी पर जाएंगे और वहां ओपीडी में बैठे डॉक्टरों से चेकअप कराएंगे। यदि मरीज को कैंसर संबंधी बीमारी है तो ओपीडी के डॉक्टर टेली मेडिसिन के लिए रेफर करेंगे। उसके बाद अपोलो हॉस्पिटल के विशेषज्ञ से संपर्क कर मरीज को कैमरे के सामने खड़ा किया जाएगा। विशेषज्ञ मरीज को स्क्रीन पर देखेंगे और फिर जांच व इलाज की प्रक्रिया शुरू होगी। इसी तरह अन्य बीमारियों में भी इलाज मिलेगा।
इन जनपदों में शुरू होगी व्यवस्था
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के 16 जनपदों में टेलीमेडिसिन की व्यवस्था शुरू होगी। इसमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, वाराणसी, जौनपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, कानपुर देहात, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर का चयन किया गया है।
एक माह के अंदर यह सेवा मरीजों को उपलब्ध होगी : धीरेंद्र कुमार
टेलीमेडिसिन सेवा के प्रोजेक्ट मैनेजर धीरेंद्र कुमार बताते हैं कि प्रयास हो रहा है कि टेलीमेडिसिन के लिए चयनित सीएचसी पर एक माह के अंदर सेवा उपलब्ध करा दी जाय। इससे मरीजों का स्पेशलिस्ट डॉक्टर से आसानी से इलाज संभव होगा।