
Loksabha Election 2019 :कांग्रेस की सातवीं सूची में उत्तर प्रदेश के दो प्रत्याशी बदले गए, नौ प्रत्याशी घोषित
RGA news
कांग्रेस ने कल देर रात अपने 35 प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की। इस सूची के मुताबिक पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मुरादाबाद की बजाय फतेहपुर सीकरी सीट से लड़ेंगे।...
लखनऊ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने कल देर रात अपने प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की। इसमें उत्तर प्रदेश से पहले से घोषित दो प्रत्याशियों की सीट बदली गई है जबकि नौ को टिकट मिला है।
कांग्रेस ने कल देर रात अपने 35 प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की। इस सूची के मुताबिक पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मुरादाबाद की बजाय फतेहपुर सीकरी सीट से लड़ेंगे। उनकी जगह कांग्रेस ने मुरादाबाद से इमरान प्रताप गड़हरिया को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बिजनौर से इंदिरा भाटी के स्थान पर टिकट दिया गया है।
समाजवादी पार्टी छोड़कर कल ही कांग्रेस में शामिल होने वाले डकैत ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल को बांदा से प्रत्याशी घोषित किया गया। कांग्रेस ने हाथरस सुरक्षित से त्रिलोकराम दिवाकर, आगरा सुरक्षित से प्रीता हरित, बिजनौर से नसीमुद्दीन सिद्दीकी, फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हरदोई सुरक्षित से वीरेंद्र कुमार वर्मा, मुरादाबाद से इमरान प्रताप गड़हरिया, बांदा से बाल कुमार पटेल तथा कौशांबी सुरक्षित से गिरीश चंद पासी को प्रत्याशी घोषित किया है।
कल देर देर रात कांग्रेस की ओर से जारी इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की चार, जम्मू-कश्मीर की तीन, ओडिशा की दो, तमिलनाडु की आठ, त्रिपुरा की दो, महाराष्ट्र की पांच, तेलंगाना की एक, उत्तर प्रदेश की नौ और पुडुचेरी की एक सीट पर प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया है।