दलितों का भारत बंद, मध्य प्रदेश में 4 की मौत

Raj Bahadur's picture

RGA News

दलितों के भारत बंद के बारे में अब तक जो पता है...

  • मध्यप्रदेश में कुल चार लोगों की मौत।
  • ग्वालियर में 6 थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगाया गया।
  • मुरैना और भिंड में पुलिस फ़ायरिग में दो लोगों की मौत।
  • ग्वालियर के थाटीपुर इलाक़े में दो की मौत.
  • भिंड में आपस में भिड़े बजरंग दल और भीम सेना।
  • मुरैना में भी लगाया गया कर्फ़्यू।

एससी/एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में भारत के कई हिस्सों में भारत बंद के दौरान दलितों का प्रदर्शन जारी है।

हालांकि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में फ़ैसले पर पुनर्विचार की याचिका दायर कर दी है।

दरअसल, कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी (प्रिवेंशन ऑफ़ एट्रोसिटीज़) ऐक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताई थी और इसके तहत मामलों में तुरंत गिरफ़्तारी की जगह शुरुआती जांच की बात कही थी।

अपने एक आदेश में जस्टिस एके गोयल और यूयू ललित की खंडपीठ ने कहा था कि सात दिनों के भीतर शुरुआती जांच ज़रूर पूरी हो जानी चाहिए।

सोमवार को दलितों के सड़क पर उतरने के बाद भारत के विभिन्न हिस्सों में जो कुछ घटनाएं हुई हैं वो इस प्रकार हैं...

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई आपात बैठक. सीएस, डीजीपी सहित कई अधिकारी शामिल. चंबल में बिगड़े हालात को लेकर चल रही है बैठक।

एससी/एसटी (प्रिवेंशन ऑफ़ एट्रोसिटीज़) ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में रोहतक आंबेडकर चौक पर दलित संगठन के लोग प्रदर्शन करते हुए

  • राँची में हुई रोड़ेबाजी में सिटी एसपी अमन कुमार घायल. महिला छात्रावास में पुरुष पुलिसकर्मियों के प्रवेश और उनकी तलाशी का विरोध कर रही हैं छात्राएँ. पूर्व मंत्री डॉक्टर गीताश्री उराँव ने छात्राओं के साथ राँची में गिरफ़्तारी दी।
  • केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, "लोगों के विरोध को समझा जा सकता है. लेकिन विपक्ष इस पर राजनीति क्यों कर रहा है? कांग्रेस जैसी पार्टियां जिन्होंने आंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया, वे अब उनके अनुयायियों की तरह बर्ताव कर रही हैं।
  • केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत बंद पर कहा, "हमने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों और समूहों से शांति बनाए रखने और हिंसा न भड़काने की अपील करता हूं।
  • ग़ाज़ियाबाद में पुलिस की बाइक में आग लगाई गई, पुलिस ने किया लाठी चार्ज. वाराणसी में भी लाठी चार्ज की ख़बर।
  • झारखंड में जगह- जगह सड़कों पर उतरे आदिवासी युवा और संगठन. नारों की गूंज, मशाल जुलूस के साथ सडकें जाम कर रहे हैं।धनबाद, राँची, जमशेदपुर और जादूगोड़ा में भारत बंद कराते कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. राँची में सवा चार सौ बंद समर्थक गिरफ़्तार।
News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.