![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
Lok Sabha Election 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के कई सितारों को टैग करके देश की जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया था तब ऐसी अफ़वाहें उड़ी थीं......
मुंबई। होली का त्योहार बीत चुका है, मगर पूरा देश इस वक़्त लोकसभा चुनाव 2019 के रंग में डूबा हुआ है। बॉलीवुड भी इससे रंग से अछूता नहीं है और पर्दे पर अदाकारी का हुनर दिखाने वाले कलाकार सियासी रंग दिखा रहे हैं। कुछ सीधे तौर पर राजनीति से जुड़ गये हैं तो कुछ परोक्ष रूप से सियासत से जुड़े हैं। इसीलिए बीच-बीच में ऐसी अफ़वाहें उड़ीं कि सलमान ख़ान इस बार राजनीति के दंगल में दम दिखा सकते हैं।
इन्हीं अफ़वाहों को शांत करने के लिए सलमान ने ट्वीट करके अपना पक्ष साफ़ किया है। सलमान ने ट्वीट किया कि वो आने वाले समय में किसी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं करेंगे। सलमान ने लिखा- अफ़वाहों के विरुद्ध, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं और ना ही किसी राजनीतिक दल के लिए प्रचार अभियान का हिस्सा बनूंगा। दरअसल, पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के कई सितारों को टैग करके देश की जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया था, तब ऐसी चर्चाओं को तेज़ी मिली थी कि अक्षय कुमार और सलमान जैसे सितारे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
Contrary to the rumours I am not contesting elections nor campaigning for any political party..
7,194 people are talking about this
कुछ दिन पहले ख़बरें आयी थीं कि भारतीय जनता पार्टी अक्षय कुमार को दिल्ली के चांदनी चौक से चुनाव लड़ाना चाहती है। अक्षय पिछले कुछ वक़्त सोशली काफ़ी सक्रिय हुए हैं और फ़िल्मों के अलावा खेल और फौज से जुड़े मुद्दों पर मुखर रहे हैं। ख़ासकर, जवानों को लेकर अक्षय काफ़ी इमोशनल हैं और उनकी मदद के लिए कोशिशों से जुड़े रहे हैं। हालांकि केसरी के प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ गये अक्षय ने चुनाव लड़ने की सम्भावनाओं से इंकार किया है। अक्षय ने कहा कि वो अपनी ज़िंदगी में बहुत ख़ुश हैं और कहीं से चुनाव नहीं लड़ रहे।
इनके अलावा बहुत से ऐसे सितारे हैं, जो इस बार चुनाव में सक्रिय भूमिकाओं में दिखाई देंगे। छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो भाबी जी घर पर हैं की असली भाभी जी यानि शिल्पा शिंदे ने सियासत का हाथ थाम लिया है। शिल्पा ने कुछ दिन कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके चुनाव लड़ने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। शिल्पा ने बिग बॉस 11 भी जीता था। बिग बॉस में शिल्पा के साथ कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी का रिश्ता निभाने वाली अर्शी ख़ान भी इस लोक सभा चुनाव में ताल ठोकती नज़र आएंगी। हालांकि अर्शी चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इसका खुलासा होना अभी बाक़ी है।
उधर, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने टॉप एक्ट्रेस नुसरत जहां का टिकट दिया है। नुसरत बंगाली सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और कई कामयाब फ़िल्मों का हिस्सा रही हैं। मिमी चक्रवर्ती भी इस बार चुनाव में अपना ग्लैमर बिखेरते हुए दिखेंगी। कई एक्टर्स भी सियासत का रुख़ कर रहे हैं। मशहूर अभिनेत्री मुनमुन सेन काफ़ी अर्से से सियासत से जुड़ी हैं और इस बार भी बैलट बॉक्स की लड़ाई लड़ेंगी। वेटरन एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी ने कुछ वक़्त पहले ही भाजपा ज्वाइन की है और वो चुनाव भी लड़ने वाली हैं।
ख़बर यह भी आयी थी की बीजेपी स्वर्गीय विनोद खन्ना की गुरदासपुर सीट से उनके बेटे अक्षय खन्ना को टिकट देने पर विचार कर रही है। इनके अलावा कई पुराने दिग्गज एक्टर्स भी चुनावी दंगल में अपना दम दिखाएंगे। हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, किरन खेर, राज बब्बर लोक सभा चुनाव 2019 में हिस्सा ले रहे हैं।
साउथ के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीत चुके प्रकाश मौजूदा सरकार के बड़े आलोचक रहे हैं और अक्सर सोशल मीडिया में ज्वलंत मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछते रहे हैं।