रामपुर सांसद के बेटे को नहीं मिला टिकट तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

Praveen Upadhayay's picture

 

Rga news

सांसद डॉ. नैपाल सिंह के बेटे को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाएगा। यह धमकी सांसद की मौजूदगी में उनके ही कार्यालय पर उनके समर्थकों ने पार्टी को दे डाली। ...

रामपुर सांसद डॉ. नैपाल सिंह के बेटे को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाएगा। यह धमकी सांसद की मौजूदगी में उनके ही कार्यालय पर उनके समर्थकों ने पार्टी को दे डाली। इस दौरान सांसद ने पार्टी से अपने बेटे को टिकट दिए जाने की पूरी उम्मीद जताई है।

बिछने लगी है चुनावी बिसात

चुनाव का बिगुल बजते ही जिले में चुनावी बिसात बिछने लगी हैं। हर पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने आंकड़े फिट करने में मसरूफ हैं। हालांकि किसी भी प्रमुख दल ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। मौजूदा सांसद बीमारी के चलते इस बार स्वयं पीछे रहते हुए अपने बेटे सौरभ पाल ङ्क्षसह के नाम की दावेदारी पेश कर रहे हैं। शनिवार को उनके कार्यालय पर होली मिलन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम था। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने दो टूक कह दिया कि यदि सांसद के बेटे सौरभ को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाएगा। कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता हाईकमान को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। इसका नुकसान संगठन को उठाना पड़ सकता है। इस पर सांसद ने समर्थकों से कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जो काम कराए हैं, उनके आधार पर तथा समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी उनके बेटे को टिकट देगी, ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है। इस दौरान उनके बेटे सौरभ पाल भी मौजूद थे।

सम्भल सीट से गठबंधन प्रत्याशी डॉ. बर्क का विरोध

सम्भल : गठबंधन के सम्भल सीट से प्रत्याशी डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को बदलने की मांग तेज हो गई है। शनिवार को सपा के नाराज कार्यकर्ताओं ने हल्लू सराय चौराहा पर अपना विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध जताया तथा प्रत्याशी को बदलने की मांग की है।

इस दौरान हुई बैठक में सपा के लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष डॉ. अजय यादव ने कहा कि जिस प्रत्याशी को चुना गया है। उनका चयन गलत हैं। लिहाजा उनका टिकट काटकर किसी दूसरे दावेदार को दिया जाए। जो सर्व समाज का सम्मान करता हो। ज्ञापन में लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष डा. अजयपाल समेत गणेश ङ्क्षसह, सर्वेश ङ्क्षसह, डालचंद्र, छत्रपाल जाटव, सुभाष, ताराचंद्र, पुष्पेंद्र व प्रेम सिंह के हस्ताक्षर थे। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.