गंगा सभा चुनाव में कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार सभापति निर्वाचित

Praveen Upadhayay's picture

Rga News  हरिद्वार

हरिद्वार हरकी पैड़ी की प्रबंध कार्यकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के चार वष...

हरिद्वार: हरकी पैड़ी की प्रबंध कार्यकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के चार वर्षीय चुनाव में कृष्ण कुमार ठेकेदार सभापति, तन्मय वशिष्ठ महामंत्री और प्रदीप झा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। चुनाव में 729 मतदाताओं में से 692 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यह पहला मौका है जब सभा के तीनों पद पर अलग-अलग गुट के प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं। गंगा सभा चुनाव में वर्षो से दबदबा रखने वाला अशोक त्रिपाठी और श्रीकुंज गुट इस चुनाव में चारों खाने चित हुआ।

श्री गंगा सभा चुनाव में इस बार चार गुटों ने अपने-अपने पैनल उतारे थे। तीन पदों के लिये 14 नामांकन दाखिल किया गया था। सभापति पद के लिये कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार, वीरेंद्र कीर्तिपाल, मनोज तुंबडिया और सुनील सेठ चुनाव मैदान में थे। अध्यक्ष पद के लिये अखिलेश शर्मा गोविंद, गोपाल प्रधान, नितिन गौतम और प्रदीप झा जबकि महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ, मनोज सिखौला, राम कुमार मिश्रा, सत्यनारायण चाकलान, सौरभ सिखौला और श्रीकांत वशिष्ठ चुनाव मैदान में थे। मालवीय धाम में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक हुए मतदान में 729 मतदाताओं में से 692 ने मत डाले। इसके बाद मतों की गिनती शुरू हुई जो देर शाम तक चली। सात राउंड की वोटों की गिनती के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी अश्विनी जगता ने सभापति पद पर राम कुमार मिश्रा गुट के कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार को विजयी घोषित किया। श्रीकांत वशिष्ठ और प्रदीप झा के नए गुट के प्रदीप झा को अध्यक्ष जबकि युवाओं का बागी त्रिपाठी और श्रीकुंज गुट के बागी युवा तन्मय वशिष्ठ महामंत्री पद पर विजयी घोषित किये गए। बताते चलें कि यह पहला मौका है जब सभा के तीनों पद पर अलग-अलग गुट के प्रत्याशी निर्वाचित हुए। इस चुनाव की खास बात यह रही कि इसमें अब तक श्री गंगा सभा का सबसे ताकतवर गुट माना जाने वाला अशोक त्रिपाठी और श्रीकुंज गुट के सभी प्रत्याशी चुनाव हार गए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.