![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
यहां होली मिलन कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।...
बदायूं : रविवार की शाम होली मिलन के नाम रही। हरिश्चंद्र वंशीय समाज की ओर से राज महल गार्डन में होली मिलन का भव्य आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि वैद्य सत्य प्रकाश रस्तोगी, हरिश्चंद्र वंशीय समाज बदायूं के अध्यक्ष नीरज रस्तोगी एवं महामंत्री अनिल रस्तोगी ने महाराजा हरिश्चंद्र के स्वरूप पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया। हरिश्चंद्र वंशीय महिला समाज के द्वारा महाराजा हरिश्चंद्र की आरती की प्रस्तुति हुई। मुख्य अतिथि ने कहा कि संगठन को और अधिक क्रियाशील होने की आवश्यकता है। समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं वयोवृद्ध दंपती, वयोवृद्ध पुरुष व महिला को समाज की ओर से शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन अजीत रस्तोगी सुभाषित ने किया। समाज के अध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने आभार व्यक्त किया महामंत्री अनिल रस्तोगी, संयुक्त मंत्री सुधीर रस्तोगी महिला समाज की अध्यक्षा करुणा रस्तोगी, मंत्री रोजी रस्तोगी, हरिश्चंद्र वंश पुस्तकालय के अध्यक्ष श्री मुकेश रस्तोगी एवं युवा समाज के अध्यक्ष श्री सुशांत रस्तोगी एवं मंत्री श्री आयुष रस्तोगी का विशेष सहयोग रहा।
अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा की ओर से धर्मशाला में ब्राह्मण समाज का होली उत्सव भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रारंभ हुआ। अध्यक्षता सूर्यपाल अग्निहोत्री ने की। ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष पं.रामशंकर भारद्वाज ने मेल मिलाप के पावन पर्व की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पवन, षटबदन, एवं गिरीश शर्मा ने अपनी काव्य प्रस्तुति दी। राहुल चौबे, सुमित मिश्रा, संजीव शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र उपाध्याय, अमित पाठक, रीतेश, अरविद, ब्रजेश अग्निहोत्री, नत्थूलाल पाराशरी, कौशलानंद पांडेय, सतीश चंद्र शर्मा, शम्भू आदि उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने आयोजित किया होली मिलन
संस, बिसौली : होली दिलों के मिलन का त्योहार है हम सबको सभी गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के गले लग जाना चाहिए। सिविल जज जूडि अनुज कुमार जौहर ने सिविल बार ऐसोसिएशन के होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि होली का त्योहार प्यार बांटने का है हम सबको बांटना चाहिए। अध्यक्ष योगेश भारद्वाज ने कहा कि होली मिलन दर्शाता है कि हम सबको अपने दिलों के बैर मिटा देने चाहिए। सचिव पंकज शर्मा ने कहा कि होली बैर भाव भूलने का दिनहोता है। सादिक अली खां, अनिल गुप्ता, बिपेंद्र सक्सेना, धनवीर सक्सेना, जोगराज सिंह, बलवीर मिश्रा, सतेंद्र शर्मा, प्रवीन शर्मा, राजकुमार पाल, जुगलकिशोर, सुभीक्ष पाठक, अंसार अली, गंगालहरी उपाध्याय, जयसिंह, अनोज पाल मौजूद रहे।