
Rga news बस्ती ब्यूरो चीफ कुलदीप तिवारी
संत निरंकारी सत्संग भवन चैनपुरवा में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डा. बीके श्रीवास्तव ने किया।...
बस्ती: संत निरंकारी सत्संग भवन चैनपुरवा में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डा. बीके श्रीवास्तव ने किया। का कि रक्तदान कर एक यूनिट ब्लड से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। शिविर में जिला अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारियों सहित 80 लोगों ने रक्तदान किया गया। सुभाष निरंकारी ने कहा कि अपने रक्त का सदुपयोग जरूरतमंदों की जान बचाने में करें। गरीब, दीन, हीन, बेसहारा लोगों की मदद करें। जोनल इंचार्ज बदरी विशाल सिंह, प्रमुख हरीराम निरंकारी, मयंक, पूजा, रीना, आकांक्षा, अनन्या, अमरनाथ व आज्ञाराम मौजूद रहे।