![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news भोपाल मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे को ग्वालियर से चुनाव लड़ाने का आग्रह किया है।...
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे को ग्वालियर से चुनाव लड़ाने का आग्रह किया है। ज्योतिरादित्य गुना सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि दिग्विजय सिंह समर्थक चाहते हैं कि जैसे दिग्विजय को भोपाल भेजा गया वैसे ही सिंधिया को भी इंदौर भेजा जाए। मुख्यमंत्री रविवार को समाचार पत्र प्रमुखों के साथ अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री से पूछा गया था कि जिस तरह दिग्विजय सिंह को कठिन सीट भोपाल से लड़वाए जाने का प्रस्ताव दिया गया, क्या वैसा ही प्रस्ताव ज्योतिरादित्य को इंदौर या किसी दूसरी सीट से लड़वाए जाने का दिया जा रहा है। इस पर कमलनाथ ने कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने जोड़ा कि हां ज्योतिरादित्य सिंधिया से यह जरूर आग्रह किया है कि ग्वालियर सीट पर वह प्रियदर्शनी राजे को चुनाव लड़वाएं।
सर्वे में भोपाल सीट कांग्रेस जीत रही
कमलनाथ ने दावा किया कि भाजपा भोपाल से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही प्रत्याशी क्यों न बना दे, जीत कांग्रेस की ही होगी। उन्होंने सर्वे कराया है जिसमें भोपाल सीट पर कांग्रेस की जीत निश्चित है।
ज्योतिरादित्य की पत्नी को टिकट देने का प्रस्ताव पारित
ग्वालियर: इधर ग्वालियर की कांग्रेस कमेटी ने इस लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस महासचिव और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को टिकट देने का प्रस्ताव पारित किया है।
सिंधिया के रविवार सुबह अल्प प्रवास पर ग्वालियर आने के बाद आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई गई। मंत्री, विधायक व वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शहर जिलाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने प्रस्ताव पढ़कर सुनाया कि ग्वालियर सीट से प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया (ज्योतिरादित्य की पत्नी) को टिकट दिया जाए। जिस पर अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हाथ उठाकर सहमति दे दी। प्रस्ताव को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को तत्काल फैक्स कर दिया गया।