![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
गौरतलब है कि 2014 में परेश रावल ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और वह जीत कर लोकसभा भी पहुंचे थे। ...
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है। सभी इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं कि इस बार के चुनावी टिकट में फिल्म अभिनेता परेश रावल को भी टिकट दोबारा दिया जाएगा लेकिन परेश रावल ने सोशल मीडिया पर इन सभी बातों का कयास लगा रहे लोगों की आशाओं पर तुषारापात करते हुए लिखा है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहते।
परेश ने ये भी कहा है कि इस बात की जानकारी उन्होंने वरिष्ठ जनों को दे दी है। जिसके चलते लोग इस बात का कयास लगाकर संभ्रम की स्थिति ना पैदा करें। इस बारे में बताते हुए परेश रावल ने सोशल मीडिया पर लिखा है,'मैं मीडिया और लोगों से इस बात का निवेदन करता हूं कि वह मेरे नाम के उम्मीदवारों की घोषणा का कयास ना लगाएं। मैंने महीनों पहले ही पार्टी पदाधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी है कि मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता। हालांकि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थक सदा बना रहूंगा।'
गौरतलब है कि 2014 में परेश रावल ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और वह जीत कर लोकसभा भी पहुंचे थे। परेश रावल इन दिनों फिल्म और उनके कार्य में व्यस्त हैं। परेश ने कुछ समय पहले कहा था कि वो पीएम नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाने वाले हैं। विवेक ओबरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से एक फिल्म बना ली है लेकिन परेश का कहना है कि उनकी फिल्म बंद नहीं हुई है।