बरेली संवाददाता
नए पेंशन सिस्टम के विरोध में युवा साथी पहले से ही आक्रोशित है,बरेली में आज सैकड़ो कर्मचारियी, शिक्षकों, ने अयूब खाँ चोराहः पर जोरदार प्रदर्शन और नारे बाज़ी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया और भारी गुस्से का इज़हार कियाविगत माह प्रधानमत्री को पोस्टकार्ड भेजने के बाद आज 2 अप्रैल को PFRDA बिल / npsकी प्रतियां फूंकने का प्रोग्राम किया गया जिसमे बैंक बीमा,रेल,pwd, बिजली, विकास भवन, आदि विभागों के साथ क्रान्तिकारो लोक अधिकार संगठन, इंक़लाबी मज़दूर केंद्र,मार्किट वर्कर्स, शिक्षक संघ से जुड़े युवा साथी कार्यक्रम में पहुंचे जिसमे बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के घटक व राष्ट्रीय पेंशन अधिकार आंदोलनके सभी घटक शामिल रहे NPS व PFRDA का मुख्य विरोध किया गया
जोशीले तरानों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई,
बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन की उप महामंत्री श्रीमती गीता शांत ने nps को नो पेन्शन योजना बताया,शिक्षक संघ के अनिल यादव ने pfrda कानून निरस्त करने की मांग की, ललित चोधरी ने कहा कि हम सभी को एकजुट हो कर लम्बी लड़ाई लड़नी होगी
संचालन महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने किया
इन मोके पर सर्व श्री जितेंद्र कुमार,महेश गगवार, गजेंद्र पटेल, अमीर खाँ, पंकज प्रभास, रण विजय सिंह,चरण सिंह यादव संजय यादव,भारत भूषण,रामानंद कोली,जय प्रकाश, फैसल, अरविंद देव, पुष्पा, शिवा आदि ने विचार रखे
संजीव मेहरोत्रा
महामंत्री बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन एवम
संयोजक रा पेंशन अधिकार आंदोलन बरेली