
Rga news
बरेली-दिल्ली रेलमार्ग पर वजीरगंज क्षेत्र के करेंगी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह कपलिंग टूटने की वजह से दो हिस्सों में बंट गई।...
बदायूं : -बरेली-दिल्ली रेलमार्ग पर वजीरगंज क्षेत्र के करेंगी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह कपलिंग टूटने की वजह से दो हिस्सों में बंट गई। इंजन चार डिब्बों के साथ आगे निकल गया। जबकि 30 वैगन पीछे छूट गए। सूचना पर कंट्रोल ने उस रूट की ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया। फिलहाल मरम्मत का कार्य शुरू हो गया।
जानकारी के अनुसार, खाद लेकर बरेली से दिल्ली जा रही मालगाड़ी वजीरगंज क्षेत्र के करेंगी रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। तभी इंजन से चौथे व पांचवें वैगन के बीच की कपलिंग टूट गई। इससे इंजन चार डिब्बे लेकर आगे निकल गया। जबकि लगभग 30 वैगन पीछे ही छूट गए। गार्ड ने इसकी सूचना लोको पायलट व कंट्रोल को दी। आनन-फानन में कंट्रोल के निर्देश पर उस रूट की ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोका गया। रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल मरम्मत का काम शुरू हो गया है।