![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली समाचार
बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले में चारखंभा रोड पर सोमवार शाम सांड से बचने के चक्कर में बालक की डीसीएम से कुचलकर मौत हो गई। इसपर आक्रोशित भीड़ ने शव रखकर रोड जाम कर दिया। वहीं, मृतक के परिजन मुआवजे के साथ चालक पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। बाद में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां और सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया।
थाना ¨सधौली क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी मोहम्मद अहमद के बहनोई मुश्तफा मुहल्ला किला में रहते हैं। सोमवार को मुश्तफा की बेटी शाजिया की बरात मुहल्ला जलालनगर से आई थी। बरात में शामिल होने के लिए मोहम्मद अहमद की पत्नी सिताराबानो अपने 10 वर्षीय बेटे शहनवाज के साथ आई थी। उनके साथ तिलहर निवासी उनकी ननद खुर्शीदा भी थी। बरात में शामिल होने के बाद वे लोग घर वापस जाने के लिए निकले। चारखंभा चौराहे के पास वे लोग ऑटो का इंतजार करने लगे। इसी बीच दो सांड लड़ते हुए उनके पास आ गए। सांड से बचने के लिए शहनवाज सड़क की तरफ भागा तो गर्रा फाटक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आ गया। उसे बचाने के चक्कर में सिताराबानो और खुर्शीदा भी घायल हो गई। हादसे में शहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भीड़ ने जाम लगा दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर अशोक सोलंकी ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया। वर्जन
मामले में डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया गया है।
सुमित शुक्ला, सीओ सिटी