![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म हैl इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैंl ...
मुंबई:-प्रसिद्ध गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने मुंबई में एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में फिल्म निर्माता संदीप सिंह पर इरादतन उनका नाम फिल्म के पोस्टर में डालने की बात कहीl उन्होंने यह भी कहा कि निर्माताओं की मंशा इस बात को लेकर सही नहीं हैl
इस बारे में बताते हुए जावेद अख्तर ने समाचार पत्र को कहा है, ''मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि संदीप सिंह कौन हैl दूसरी बात जब आप कोई भी पुराना गाना आपकी फिल्म में लेते हैं तो आप गाना लिखने वाले व्यक्ति को क्रेडिट नहीं देतेl विशेषकर उनको जो कि आपके प्रचार का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिल्म के लिए कुछ भी नहीं लिखा हैl आप इस तरह से व्यवहार नहीं कर सकते कि मैं इस फिल्म का बतौर गीतकार हिस्सा हूंl आपको अगर हमारा नाम देना ही है तो आपको फिल्म के असली फिल्म 1947 अर्थ का नाम देना चाहिए था, जिसमें से यह गाना लिया गया हैl उसके साथ मेरा नाम हो सकता था अगर वह मुझे आदर या सम्मान देना चाहते थे तो उन्होंने ऐसा शंकर एहसान लॉय और ए आर रहमान के साथ क्यों नहीं कियाl
जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि अगर उन्होंने संगीत कंपनी से मेरे गाने खरीदे हैं तो उन्हें फिल्म 1947 अर्थ का नाम देना चाहिए थाl उसके साथ वह मेरा और ए आर रहमान का नाम दे सकते हैंl वह ऐसा कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि उनकी मंशा सही नहीं हैl भारतीय फिल्म इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई हैl इन दिनों प्रत्येक दूसरे फिल्म में पुराने गाने नए अंदाज में बन रहे हैं लेकिन कभी भी असली गीतकार का नाम फिल्म के पोस्टर पर नहीं आताl''
बता दें कि संदीप सिंह ने इसी फिल्म में गीतकार के रूप में जावेद अख्तर का नाम जोड़ा था। बाद में जावेद ने इस बात को पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया कि वह इस फिल्म के लिए कोई भी गाना नहीं लिख रहे हैं। इस बात से किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। उन्हें इस बात से नाराजगी भी है जाहिर की उनकी अनुमति के बगैर फिल्म के पोस्टर में उनके नाम का इस्तेमाल क्यों किया गया है। बाद में इस बात को लेकर शबाना ने भी ट्विट कर दिया है कि यह सबकुछ जानबूझ कर किया गया है और मेकर्स का इरादा नहीं इसे लेकर सही नहीं है। लेकिन निर्माता संदीप सिंह ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया था। उन्होंने लिखा था, 'हमने 1947 अर्थ नामक फिल्म से ईश्वर अल्लाह और फिल्म दस से सुनो गौर से दुनिया वालो नामक गाने लिए हैं। जिसके चलते हमने जावेद अख्तर और समीर जी को उन के गानों के लिए क्रेडिट दिया है।
आपको बता दें कि, फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म हैl इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैंl यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली हैl