
Rga news
The Kapil Sharma Show के शुरुआती एपिसोड्स में सलमान अरबाज़ और सोहेल के साथ उनके पिता सलीम ख़ान भी आये थे। यो एपिसोड बहुत सफल रहा और टीआरपी की रेस में भी अव्वल रहा था।...
मुंबई:-कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो The Kapil Sharma Show की हालत इस वक़्त अच्छी नहीं है। टीआरपी की रेस में शो लगातार पिछड़ रहा है। बीते हफ़्ते की बार्क रेटिंग के हिसाब से शो 7वें पायदान पर पहुंच गया है। ऐसे में शो को बचाने के लिए कपिल जी-तोड़ मेहनत और प्रयोग कर रहे हैं। इसीलिए अब कपिल के शो में हिंदी सिनेमा की ऐसी तीन अभिनेत्रियां मेहमान बनकर आने वाली हैं, जिनकी अदाकारी और हुस्न ने कई पीढ़ियों को अपना दीवाना बनाया है। यह एक्ट्रेसेज़ हैं वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन।
कपिल के शो में ब्यूटिशियन सपना का किरदार निभा रहे कृष्णा अभिषेक ने उस एपिसोड की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें तीनों वेटरन अदाकाराएं आने वाली हैं। एपिसोड इन तीनों को समर्पित किया जाएगा। तस्वीर में देखा जा सकता है कि शुमोना चक्रवर्ती, भारती और ख़ुद कृष्णा इन तीनों अदाकारों के रेट्रो गेटअप में हैं। कृष्णा ने इस तस्वीर के साथ लिखा है- लीजेंड्स के साथ। अगले हफ़्ते। अभी भी इनसे इतना कुछ सीखने को है। उनका ट्रिब्यूट देने के दौरान ख़ूब मज़ा किया।
वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन बहुत अच्छी दोस्त भी हैं और अक्सर इवेंट्स में साथ-साथ नज़र आती हैं। इस बार शो को सलमान ख़ान की कंपनी प्रोड्यूस कर रही है। ऐसे में हेलन का अपने बेटे के शो को बचाने आना समझ में आता है। वैसे द कपिल शर्मा शो के शुरुआती एपिसोड्स में सलमान, अरबाज़ और सोहेल के साथ उनके पिता सलीम ख़ान भी आये थे। यो एपिसोड बहुत सफल रहा और टीआरपी की रेस में भी अव्वल रहा था।
कृष्णा अभिषेक ने हेलन को उनके हिट सांग पिया तू अब तो आजा... पर ट्रिब्यूट दिया है। कृष्णा ने लिखा है- पद्मश्री हेलन आंटी को ट्रिब्यूट देकर बहुत ख़ुश हूं। द कपिल शर्मा शो में हेलन आंटी, आशा जी और वहीदा जी का आना सम्मान की बात है। गुज़रे वीकेंड पर भी कपिल और उनकी टीम ने कई पुराने कलाकारों की मिमिक्री और नकल करके शो में ह्यूमर लाने की कोशिश की थी। कपिल शत्रुघ्न सिन्हा, कृष्णा अभिषेक अमिताभ बच्चन, राजीव ठाकुर शाह रुख़ ख़ान और चंदन प्रभाकर ने सलमान ख़ान को कॉपी किया था।