
RGA NEWS: BLY
एसएसपी ऑफिस में फरियादी को पीटा
शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर ने उसे पीट डाला। मुंह पर लगे घूंसे से उसका जबड़ा हिल गया और खून बहने लगा।

इससे नाराज होकर वह एसएसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। यह देख पुलिस की सांस फूल गई और आननफानन में मनाने के लिए मौके पर सीओ सदर पहुंचे। उन्होंने मौके पर एसएसपी से बात कराई। एसएसपी ने आरोपी दरोगा पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पीड़ित ने जिला अस्पताल जाकर मेडिकल कराया।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक बंटवारे के विवाद में पुलिस की ज्यादती के खिलाफ गुरुवार को सुबह नौ बजे एसएसपी से शिकायत करने गांव जमुनीपुर डेरवा निवासिनी ज्ञानपति, गेंदा, सुमित्रा, उर्मिला, नीशू आदि बुजुर्ग महिलाएं पहुंची। उनके साथ गांव रजपलिया निवासी बीडीसी पारसनाथ था।
दो घंटे तक इंतजार के बाद शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंसपेक्टर राजीव प्रताप सिंह ने किसी बात लेकर बीडीसी सदस्य की पिटाई शुरू कर दी। फरियादियों को भाग जाने के लिए कहा। इस पिटाई में एक घूंसा बीसीसी सदस्य पारसनाथ के मुंह पर लगा और उसका जबड़ा हिल गया। मुंह से खून बहने लगा।
पहले थाने और अब एसएसपी कार्यालय पर पुलिसिया जुल्म देखकर साथ आईं बुजुर्ग महिलाएं खौफ से रोने लगी। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को देखकर कुछ हौसले में आए फरियादियों ने आपबीती सुनाई और धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सदर अरविंद चौरसिया ने पीड़ित की फोन पर एसएसपी से बात कराई।
सीओ सदर अरविंद चौरसिया ने बताया कि आचार संहिता के कारण शहर में धारा 144 लगी हुई है और एक साथ कई लोगों को देखकर कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से जाने को कहा, इस दौरान शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात इंस्पेक्टर राजीव प्रताप सिंह और फरियादियों में झड़प हो गई, जिसमें उसे मामूली चोट आ गई। एसएसपी सुभाष सिंह बघेल का कहना है कि पीड़ित की शिकायत प