![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
Lok Sabha Elction 2019 आईपीएस महेंद्र सिंह का वीआरएस आवेदन स्वीकार कर लिया गया है वे भाजपा के टिकट पर बाड़मेर-जैसलमेर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। ...
जयपुर: -भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी (आईपीएस) महेंद्र सिंह का स्वैच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस ) आवेदन मंजूर कर लिया गया है । महेंद्र सिंह के भाजपा के टिकट पर बाड़मेर-जैसलमेर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभवना है । राज्य के चुनाव प्रभारी,केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से टिकट दिए जाने को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद महेंद्र ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जिसे राज्य सरकार ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया है।
बाड़मेर-जैसलमेर से वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम को पार्टी टिकट नहीं दे रही है, इस बारे में प्रदेश नेतृत्व ने उन्हे बता दिया है । उधर पूर्व आपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने बाड़मेर-जैसलमेर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है । मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वे किस पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरेंगे इस बारे में अगले एक-दो दिन में सार्वजनिक कर देंगे।
उल्लेखनीय है कि पंकज चौधरी को कुछ दिन पूर्व ही पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया था । पहली पत्नी के रहते हुए दूसरा विवाह करने के आरोप में उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी ।